Begusarai News: दबंगों ने महिला की आंख में मारा चाकू, तीन लोगों को लोहे की रॉड से पीटा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2133606

Begusarai News: दबंगों ने महिला की आंख में मारा चाकू, तीन लोगों को लोहे की रॉड से पीटा

Begusarai Crime News: पीड़ित ने बताया कि जब इस घटना की सूचना हम लोगों को लगा तो हम लोग भी उस जगह पहुंचे. दबंगों ने हम लोगों के भी साथ लाठी डांटे और लोहे के रॉड से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. तीन लोगों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दबंगों ने तीन लोगों पर हमला किया

Begusarai News: बेगूसराय में दबंग का कहर देखने 27 फरवरी दिन बुधवार को मिला. जहां दबंगों ने दो महिला समेत तीन लोगों को लाठी डांटे और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इससे भी मन नहीं भरा तो दबंगों ने एक महिला की चाकू से हमला कर आंख निकालने का भी प्रयास किया. वहीं, तीनों घायलों का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के तारा बरियारपुर के पास की है. 

घायल तीनों व्यक्ति की पहचान तारा बरियारपुर के रहने वाले मंजू देवी, रूबी देवी और रामसागर यादव के रूप में की गई है. घायल मंजू देवी ने बताया है कि गांव के ही रहने वाले राजेंद्र यादव से एक कट्ठा जमीन का कर्बला कर रखे है. इसी जमीन पर रूबी देवी के द्वारा सरसों लग रहे थे. तभी गांव के ही दबंग सुरेश यादव आया और उसे जमीन पर कब्जा करने लगा. उसने जबरन सरसों के खेत में पानी पटवन कर दिया. जब इसका विरोध किया गया तो इसी से नाराज होकर दबंगों ने रूबी देवी के साथ लाठी डांटे और धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पीड़ित ने बताया कि जब इस घटना की सूचना हम लोगों को लगा तो हम लोग भी उस जगह पहुंचे. दबंगों ने हम लोगों के भी साथ लाठी डांटे और लोहे के रॉड से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. तीन लोगों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान उन्होंने बताया है कि जमीन मेरे द्वारा ही लिखाया गया. इसके बावजूद भी वह जबरन जमीन को कब्जा करना चाहता है. 

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ सौरभ ने आखिर क्यों छोड़ी कांग्रेस? बताई वजह, शकील अहमद भड़के

इस दौरान रामसागर यादव ने बताया है कि रूबी देवी अपने खेत पर सरसों लग रहे थे. तभी गांव के ही दबंगों ने रूबी देवी के चाकू से आंख पर हमला कर दिया. इस घटना की जानकारी जैसे ही मिले वैसे ही हम लोग जब खेत पर उसको देखने के लिए गए तो हम लोग कभी साथ मारपीट शुरू कर दिया. इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल, इस घटना की सूचना पीड़ित परिवार के द्वारा खोदावंदपुर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर खोदावंदपुर थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है..

रिपोर्ट: जीतेन्द्र चौधरी

Trending news