Bihar News: बिहार पुलिस और गुरुग्राम पुलिस ने मिलकर किया एनकाउंटर, इनामी बदमाश को मार गिराया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2535900

Bihar News: बिहार पुलिस और गुरुग्राम पुलिस ने मिलकर किया एनकाउंटर, इनामी बदमाश को मार गिराया

Bihar News: अपराधी पर बिहार के सीतामढ़ी थाने में विधायक से रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज हुआ था. गैंगस्टर ने जेडीयू नेता से रंगदारी मांगी थी.

प्रतीकात्मक

Bihar News: बिहार और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर एक मोस्ट वांडेट अपराधी को मार गिराया है. दोनों राज्यों की पुलिस ने यह ज्वॉइंट ऑपरेशन गुरुग्राम के बाढ़ गुर्जर पुलिस चौकी क्षेत्र में किया. पुलिस के एनकाउंटर में 2 लाख के इनामी बदमाश की मौत हो गई. अपराधी पर बिहार के सीतामढ़ी थाने में विधायक से रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज हुआ था. एनकाउंटर में मरने वाला अपराधी सीतामढ़ी का रहने वाला था. उसका नाम सरोज राय था. पुलिस के मुताबिक, सीतामढ़ी में उसके ऊपर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज थे. बिहार पुलिस एसटीएफ और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कारवाई में वह हरियाणा राज्य के मानेसर में मारा गया है.

बिहार पुलिस की तरफ से गुरुग्राम पुलिस को सूचना दी गई थी कि बिहार का कुख्यात बदमाश सरोज राय, जिसपर पर पुलिस ने 2 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ है, वह गुरुग्राम में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है. बिहार पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस को बताया था कि सरोज राय मेवात के रास्ते गुरुग्राम में एंट्री करेगा. बिहार पुलिस की इस सूचना पर गुरुग्राम पुलिस ने अलग-अलग जगह पर नाकेबंदी की. तलाशी अभियान के दौरान आरोपी ने पुलिस से बचते हुए भागने लगा. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी क्रॉस फायरिंग की, जिसमें कुख्यात बदमाश की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई तक फैला नेटवर्क, चोरों की बातें सुनकर पटना पुलिस भी रह गई हैरान

इस एनकाउंटर में बिहार पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है, जो घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. गैंगस्टर सरोज राय के साथ एक अन्य बदमाश भी था, लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा. अभी तक जांच में मालूम हुआ है कि बदमाश सरोज राय ने पिछले काफी समय से बिहार में आतंक मचाया हुआ था. उसके ऊपर लगभग 32 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने जब इस गैंगस्टर को रोकने की कोशिश की तो उसने एक के बाद एक दर्जनों राउंड फायरिंग की. फिलहाल, एनकाउंटर में सरोज राय की मौत हो चुकी है. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिरकार वह  गुरुग्राम में किस वारदात को अंजाम देने वाला था.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news