सिमडेगा के कोलेबिरा थाना इलाके के शाहपुर पंचायत में 14 वर्षीय नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Trending Photos
Simdega: झारखंड में लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. हर दूसरे दिन इस प्रकार की घटनाएं हो रही है. जिसको लेकर प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं हाल ही में सिमडेगा के कोलेबिरा थाना इलाके के शाहपुर पंचायत में 14 वर्षीय नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़ित के पिता ने मामले की शिकायत कोलेबिरा थाना में की. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
4 महीने बाद मामला हुआ स्पष्ट
दरअसल, बताया जा रहा है कि बीते 4 चार महीने पहले कोलेबिरा थाना इलाके के शाहपुर पंचायत में एक 14 वर्षीय आदिवासी बच्ची के साथ 3 लड़कों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों ने बच्ची को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके कारण बच्ची इतने महीनों चुप रही थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे. वहीं, घटना के कुछ महीने बीत जाने के बाद बच्ची के पेट में दर्द हुआ. जिसके बाद परिजनों ने लड़की की जांच डॉक्टर से करवाई. जांच में लड़की गर्भवती पाई गई. जिसके बाद यह मामला पूरी तरह से स्पष्ट हुआ.
संख्या 58/22 के तहत मामला दर्ज
उसके बाद नाबालिग ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. वहीं, घटना की शिकायत पीड़ित के पिता ने कोलेबिरा थाना में कराई. शिकायत में पिता ने घटना की जानकारी दी और बताया कि पेट में दर्द के बाद सिमडेगा सदर अस्पताल में जांच करवाई. जहां पर नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी मिली. बताया गया कि 5 जून के दिन 3 लड़कों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले को संख्या 58/22 के तहत दर्ज कर लिया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा पुलिस ने चोरी के मामले में भी अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़िये: मुजफ्फपुर में बढ़ा चर्मरोग का प्रकोप, साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान