Motihari News: व्यवसायी से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने वाले को पुलिस ने धरा, नेपाल से चला रहा था नेटवर्क
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2497524

Motihari News: व्यवसायी से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने वाले को पुलिस ने धरा, नेपाल से चला रहा था नेटवर्क

Motihari News: अपराधी कुंदन ठाकुर हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था और फिर से रंगदारी के धंधे में लग गया था.  पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके व्यवसायी परिवार को बड़ी राहत दी है.

प्रतीकात्मक

Motihari News: मोतिहारी में रंगदारी नहीं देने पर दुकान पर हवाई फायरिंग कर दुकानदार को डराने के आरोप में तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक पिस्टल बरामद किया गया है. घटना मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र के पूरनछपरा की है. दरअसल, चकिया थाना क्षेत्र के राजन वस्त्रालय के मालिक से व्हाट्सअप पर रंगदारी मांगी गई थी. उन्हें व्हाट्सअप पर कॉल और मैसेज करके धमकाया गया. इतना ही नहीं उन्हें डराने के लिए दुकान के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई. इस घटना से व्यवसाई के पूरे परिवार ने रात में सोना छोड़ दिया था. दहशत का आलम कुछ इस कदर था कि व्यवसाई जब भी अपनी कपड़े की दुकान खोलता था तो मौत का खौफ चेहरे पर साफ झलकता रहता था. परिवार के अन्य सदस्य भी घर से बाहर निकलने से डरते थे.

फायरिंग की घटना के बाद पहुंची चकिया थाना की पुलिस ने दो खोखा और एक पिलेट बरामद किया था. दुकान पर फायरिंग की घटना के बाद व्यवसायी ने चकिया थाना में एफआईआर दर्ज करवाया था. एफआईआर दर्ज हो जाने के बाद अपराधी ने फिर से फोन करना शुरू कर दिया था. व्यवसाई ने जब फोन नही उठाया तो बदमाश ने एक बार फिर से मैसेज किया. व्यवसाई के फोन पर मैसेज भेजकर अपराधी ने कहा कि ''राजन जी आपका समय खत्म हो रहा है,बात कीजिए वर्ना तैयार रहियेगा. आप जो सोच रहे है न कोई नही बचा सकता आपको.'' अपराधियों के द्वारा पहले रंगदारी फिर गोलीबारी और एफआईआर दर्ज हो जाने के बाद भी फिर से रंगदारी मांगने के बाद मोतिहारी पुलिस ने इसे चुनौती के तौर पर लिया. रंगदारी वाला फोन नेपाल से ऑपरेट हो रहा था. लिहाजा फोन नंबर के सहारे अपराधी तक पहुंचना मोतिहारी पुलिस के लिए चुनौती थी.

ये भी पढ़ें- Lakhisarai: जमीन सर्वे में अपने नाम करा ली जमीन, कब्जा को लेकर कर दी किसान की हत्या

दूसरी तरफ अपराधी लगातार रंगदारी के लिए फोन कर रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने का बीड़ा खुद उठाया. अपराधी की पहचान कुंदन ठाकुर के तौर पर किया गया जो फिलहाल नेपाल में रहकर रंगदारी की मांग कर रहा था. अब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी कि नेपाल से रंगदारी मांगने वाले अपराधी को कैसे गिरफ्तार किया जाए. फिर पुलिस ने कुंदन ठाकुर को गिरफ्तार करने के लिए नेपाल में अपने खबरी को लगाया. इस बीच व्यवसाई ने दहशत के मारे कोई भी अनोन नंबर से आने वाले फोन को उठाना बंद कर दिया था. दूसरी तरफ मोतिहारी पुलिस कुंदन ठाकुर को हर हाल में गिरफ्तार करने के लिए चकिया से लेकर नेपाल तक हाथ पांव मार रही थी.

ये भी पढ़ें- Hajipur: नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गए होटल, फिर दोस्तों साथ मिलकर किया गैंगरेप

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि कुंदन ठाकुर नेपाल से इंडिया आने वाला है फिर क्या था पुलिस ने बिना कोई देर किए नेपाल बॉर्डर से लेकर चकिया तक अपना जाल बिछाया. कुंदन ठाकुर विदेशी पिस्टल के साथ जैसे ही इंडिया में प्रवेश कर रहा था तभी मोतिहारी पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी कुंदन ठाकुर के अलावा उसके दो शागिर्द को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिस सीम और मोबाइल से रंगदारी मांगी गई थी उसे भी चकिया पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस गिरफ्त में आया कुंदन ठाकुर हाल में ही जेल से छूटकर आया था. 28 तारीख को पहली बार रंगदारी की मांग की गई थी और 31 तारीख को कुंदन को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए व्यवसाई को बड़ी राहत दे दिया है. अपराधी कुंदन ठाकुर का लंबा आपराधिक इतिहास भी रहा है. इसके पास से बरामद पिस्टल करीब पांच लाख रुपए का बताया जाता है.

रिपोर्ट- पंकज कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news