Chatra Crime: चतरा के टंडवा थाना पुलिस ने लंबे अरसे के बाद बालू माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. रात के अंधेरे में बालू की तस्करी कर रहे माफियाओं पर कार्रवाई की है. नदियों से ताबड़तोड़ बालू की तस्करी में लगे आठ ट्रैक्टरों को पुलिस की टीम ने छापेमारी के दौरान जब्त किए है.
Trending Photos
चतराः Chatra Crime: झारखंड के चतरा के टंडवा थाना पुलिस ने लम्बे अरसे के बाद बालू माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. एसपी विकास पांडे के निर्देश पर रात के अंधेरे में बालू की तस्करी को लेकर मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अनिल उरांव के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल की टीम ने कार्रवाई कर न सिर्फ आधे दर्जन से अधिक बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त करने में सफलता पाई है. बल्कि पहली बार बालू माफियाओं के आर्थिक स्रोत पर करारा प्रहार हुआ है.
नदी से अवैध बालू के खनन व तस्करी में शामिल आठ ट्रैक्टर जब्त
रात के अंधेरे में नदियों से ताबड़तोड़ बालू की तस्करी में लगे आठ ट्रैक्टरों को पुलिस की टीम ने छापेमारी कर गोंदा नदी इलाके से जब्त किया है. जिन में चार ट्रैक्टरों में बालू लोड है. जबकि चार अन्य ट्रैक्टर पुलिस की कार्रवाई को देखकर लोड बालू को खाली कर भाग रहे थे. इसी दौरान पुलिस की टीम ने खदेड़कर उन्हें पकड़ा है. पुलिस की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
सभी ट्रैक्टरों के विरुद्ध मामला दर्ज कार्यवाही शुरू
जानकारी के अनुसार माफियाओं के इशारे पर सभी ट्रैक्टर नदी से बालू का उठाव कर एनटीपीसी के विभिन्न कंपनियों में ले जा रहे थे. जिस पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है. मामले को लेकर थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सभी आठ ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी ट्रैक्टरों के विरुद्ध मामला दर्ज कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर नदियों से बालू का अवैध उठाव नहीं करने दिया जाएगा.
इनपुट- धर्मेन्द्र पाठक, चतरा
यह भी पढ़ें- Jehanabad Murder: कमरे में मिला महिला का शव, पैसे की मांग को लेकर ससुर पर हत्या का आरोप, छानबीन में जुटी पुलिस