Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2615913
photoDetails0hindi

Chatra News: जब 20 एकड़ अफीम की खेती पर चला 6 ट्रैक्टर, पुलिस का एक्शन देख सदमे में नशे के सौदागर

Chatra News: झारखंड के चतरा जिले में पुलिस ने नशे की खेती करने वाले मौत के सौदागरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. प्रतापपुर, कुन्दा, लावालौंग, वशिष्टनगर और सदर थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर करीब 20 एकड़ वन भूमि पर लगाये गए अफीम की फसल को नष्ट कर दिया है.

 

अफीम विनष्टीकरण अभियान

1/5
अफीम विनष्टीकरण अभियान

अफीम विनष्टीकरण अभियान में पुलिस द्वारा आधे दर्जन से अधिक ट्रैक्टर उपयोग में लाये गए और इससे अफीम के पौधों को जोत कर नष्ट कर दिया गया.

 

अभियान का नेतृत्व

2/5
अभियान का नेतृत्व

अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ संदीप सुमन के साथ-साथ संबंधित थानों के थाना प्रभारी कर रहे थे.

 

गुप्त सूचना

3/5
गुप्त सूचना

एसडीपीओ ने बताया कि एसपी विकास पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि उपरोक्त थाना क्षेत्र स्थित वन भूमि पर भारी मात्रा में अफीम की खेती की गई है. इसी सूचना का सत्यापन करते हुए पुलिस ने विनष्टीकरण अभियान चलाया. 

नशे की खेती

4/5
नशे की खेती

एसडीपीओ ने अफीम माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि नशे के खेती से लोग बाज आएं. 

 

कानूनी कार्रवाई

5/5
कानूनी कार्रवाई

इसके साथ ही एसडीपीओ ने ये भी कहा कि अगर फिर भी आप अफीम की खेती करते हैं, तो आपके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. (इनपुट - धर्मेंद्र पाठक)