फुटबॉल मैदान में गिरी आसमानी बिजली, फुटबॉलर ईश्वर की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2400180

फुटबॉल मैदान में गिरी आसमानी बिजली, फुटबॉलर ईश्वर की मौत

Chatra Latest News: आसमानी बिजली गिरने एक फटबॉलर की मौत हो गई. यह घटना चतरा जिले के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के दंतार गांव में हुई. बताया जा रहा है कि मृतक युवक का नाम ईश्वर कुमार है, जो अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेल रहा था.

बिजली गिरने से फुटबॉलर की मौत

Chatra News: जिले के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के दंतार गांव में घटी वज्रपात की घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक ईश्वर कुमार गांव के ही फुटबॉल मैदान में अपने अन्य दस साथियों के साथ फुटबॉल खेल रहा था. इसी दौरान बारिश शुरू हुई और आसमानी बिजली गिरी. इस घटना में  ईश्वर कुमार की मौत हो गई. जबकि अन्य खिलाड़ी बाल बाल बच गए. 

वहीं, वज्रपात के बाद घायल युवक को परिजनों इलाज के लिए हंटरगंज स्वस्थ्य केंद्र ले गए. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया.

बता दें कि इससे पहले सिमडेगा जिले में 14 अगस्त, 2024 दिन बुधवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कम से कम तीन उभरते हुए हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई थी. जबकि, पांच अन्य घायल हो गए थे. 

यह भी पढ़ें:BJP नेता ने SSP पर लगाया JMM का कार्यकर्ता होने का आरोप, तुरंत आ गया पुलिस का जवाब

इस दौरान पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था कि घटना कोलेबीरा इलाके की तुतीकेल पंचायत में झपला आरसी स्कूल के निकट एक मैदान पर हुई थी. पुलिस अधिकारी ने कहा था कि जब पीड़ित हॉकी खिलाड़ी मैच की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

यह भी पढ़ें:कौन हैं प्रशांत किशोर की पत्नी जाह्नवी दास? जिनकी बिहार में हो रही खूब चर्चा

रिपोर्ट: धर्मेंद्र पाठक

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news