भागलपुर: NH 80 की हालत दिन-प्रतिदिन हो रही है बदतर, बरसात में चलना मुश्किल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1231256

भागलपुर: NH 80 की हालत दिन-प्रतिदिन हो रही है बदतर, बरसात में चलना मुश्किल

NH 80: भागलपुर में एनएच 80 की स्थिति दिन-प्रतिदिन और बदतर होते जा रही है. बारिश के मौसम में इस सड़क कि हालत और खराब हो जाती है. बारिश होने के बाद एनएच 80 की सड़क गड्ढे में है या फिर गड्ढे में सड़क है ये मालूम नहीं पड़ता.

भागलपुर: NH 80 की हालत दिन-प्रतिदिन  हो रही है बदतर, बरसात में चलना मुश्किल

भागलपुर: NH 80: भागलपुर में एनएच 80 की स्थिति दिन-प्रतिदिन और बदतर होते जा रही है. बारिश के मौसम में इस सड़क कि हालत और खराब हो जाती है. बारिश होने के बाद एनएच 80 की सड़क गड्ढे में है या फिर गड्ढे में सड़क है ये मालूम नहीं पड़ता. लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस सड़क  से गुजरने को मजबूर हैं. 

एनएच 80 की स्थिति खराब
एनएच 80 की मरम्मती का कार्य कराने वाले ठेकेदार पवन यादव आज कहलगांव से बीजेपी के एमएलए हैं. जबकि एनएच 80 के किनारे रहने वाले अजय कुमार मण्डल आज जेडीयू से सांसद हैं. दोनों ने सदन में इस समस्या को उठाया भी था, लेकिन आज भी एनएच 80 की स्थिति जस की तस बनी हुई है. भागलपुर से कहलगांव एनएच 80 की स्थिति खराब हो चुकी है. खराब सड़क की वजह से एनएच पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं होते रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़क की वजह से वो बच्चों को स्कूल नहीं पहुंचा पाते हैं. लोग अपने सर पर कफन बांध कर इस सड़क पर चलते हैं. 

90 दिनों में बनवाने का किया था वादा
भागलपुर सासंद अजय कुमार ने इस मामले में कहा कि हमने वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद 90 दिनों के अंदर हम एनएच 80 को बना देंगे. उन्होंने कहा था अब एनएच 80 संवरेगा लेकिन चुनाव जीतने के तीन साल बाद भी सड़क का निर्माण नही हो सका. उन्होंने कहा है कि टेंडर हो चुका है फारेस्ट क्लीयरेंस भी हो गया है अब सड़क बनेगी. 

ये भी पढ़ें- कैमूर में डायरिया का कहर जारी, दो लोगों की मौत, 30 लोग हुए संक्रमित

बता दें कि 2005 से लेकर अब तक एनएच 80 को दुरुस्त करने में 142 करोड़ खर्च हो गए, लेकिन सड़क ऐसी की इस पर चलने वाले गाड़ियों के अस्थिपंजर तक हिल जाते हैं. धूल से भरी एनएच 80 में अगर गलती से कोई जाम में फँस गए तो वो ऊपरवाले को याद करने लगते हैं. 

Trending news