Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2617988
photoDetails0hindi

Patna Double Decker Bus: मात्र 100 रुपये में पटना में कीजिए डबल डेकर बस की सवारी, गंगा घाट और पर्यटन स्थलों का करें दीदार

Patna Double Decker Bus: बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार राजधानी पटना की सड़कों पर डबल डेकर बसें चलाने वाली है. इन बसों का निगम द्वारा ट्रायल भी कर लिया है. इन बसों को संचालन का जिम्मा बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम पर होगा.

1/5

डबल डेकर बस में सवार होने वाले यात्रियों की इसमें एक साथ 40 लोग यात्रा कर सकते हैं. जिसमें 20 यात्री नीचे और 20 यात्री टॉप डेक पर बैठ कर यात्रा कर सकते हैं.

2/5

पर्यटक बस की छत पर बैठकर राजधानी पटना के प्रमुख पर्यटन स्थलों के साथ साथ गंगा के किवरे मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकेंगे. इस बस से एक ट्रिप का किराया महज 100 रुपये निर्धारित किया गया है.

3/5

यात्रा के दौरान यात्रियों को पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देने के लिए गाइड भी मौजूद रहेंगे. इस बस को आर ब्लॉक स्थित पर्यटन विकास निगम के कार्यालय से सबसे पहले खोला जाएगा.

4/5

डबल डेकर बस फिलहाल सप्ताह में दिन चलाया जाएगा. ये सुबह में 9 बजे और शाम में 4 बजे चलेगी. 28 किलोमीटर का यह सफर 1 घंटे में पूरा होगा.

5/5

ये बस दीघा रोटरी से शुरू होकर कंगन घाट (पटना सिटी) तक जाएगी. यात्रा के दौरान पर्यटकों को गोलघर, गांधी मैदान, सभ्यता द्वार, दरभंगा हाउस और बांस घाट जैसे ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारी दी जाएगी.