Sharda Sinha Death News: शारदा सिन्हा के निधन पर खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि स्वर के अद्भुत साधिका, लोकगायिका शारदा सिन्हा जी के निधन के खबर से आंख नम आ मन भारी बा.
Trending Photos
Sharda Sinha Death: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने लोकगायिका शारदा सिन्हा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दुख बयां किया. भोजपुरी सुपरस्टार ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि स्वर के अद्भुत साधिका, लोकगायिका शारदा सिन्हा जी के निधन के खबर से आंख नम आ मन भारी बा. शारदा जी के आवाज आ सुर से बिहार के माटी के मिठास हर कोई महसूस कइलस. भगवान उहांके आत्मा के शांति आ परिवार के ई दुख सहन करे के हिम्मत देस. उहां खानी दोसर केहू ना होई!
दरअसल, लोकप्रिय लोक गायिका और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित शारदा सिन्हा का 5 नवंबर, 2024 मंगलवार की शाम कैंसर के कारण निधन हो गया. वह 72 वर्ष की थीं. प्रसिद्ध गायिका को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था और 25 अक्टूबर से अस्पताल के ऑन्कोलॉजी विभाग में उनका इलाज चल रहा था. साल 2017 में उन्हें मल्टीपल मायलोमा नामक कैंसर का पता चला था, जो अस्थि मज्जा को प्रभावित करने वाला कैंसर है.
पटना में होगा अंतिम संस्कार
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने कहा कि 7 नवंबर, 2024 दिन गुरुवार की सुबह 8 से 9 के बीच में शारदा सिन्हा जी का अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर होगा. अभी उनका पार्थिव शरीर उनके आवास राजेंद्र नगर में रखा जाएगा, जहां पर अंतिम दर्शन करने के लिए लोग पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें:Sharda Sinha: अब यादों में ही जिंदा रहेंगी शारदा सिन्हा, शोक में डूबा भोजपुरी सिनेमा
पटना के जिला अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से सारी तैयारी कर ली गई है. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा.
यह भी पढ़ें:अलविदा शारदा सिन्हा! हमारे बीच नहीं, लेकिन छठ पर्व पर गूंज रहे उनके गाने
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!