मां-बेटे के बीच था जमीन का विवाद, सुलझाने के बहाने पहुंचे अपराधी पर पिटाई का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1327421

मां-बेटे के बीच था जमीन का विवाद, सुलझाने के बहाने पहुंचे अपराधी पर पिटाई का आरोप

मामला कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानी गंज सरस्वती विद्या मंदिर के पास का है. यहां दिनदहाड़े अपराधी पवन मंडल अपने गुर्गे के साथ, मां-बेटे के बीच जमीन विवाद सुलझाने के बहाने पहुंचा था

मां-बेटे के बीच था जमीन का विवाद, सुलझाने के बहाने पहुंचे अपराधी पर पिटाई का आरोप

मुंगेर : जिले में जमीन विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये विवाद मां-बेटे के बीच है. विवाद सुलझाने के ही बहाने मां के साथ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग बेटे के पास पहुंचे और मारपीट कर घायल कर दिया. घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में सारी वारदात कैद हो गई. मारपीट में घायल बेटे और बहू को पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. 

एक लाख रुपये का मोबाइल तोड़ा
मामला कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानी गंज सरस्वती विद्या मंदिर के पास का है. यहां दिनदहाड़े अपराधी पवन मंडल अपने गुर्गे के साथ, मां-बेटे के बीच जमीन विवाद सुलझाने के बहाने पहुंचा था. यहां महिला का बड़ा बेटा अपने परिवार के साथ रहता है. आरोप है कि पवन ने लगभग आधे घंटे तक बेटे को घर में बंद कर उनसे जमकर मारपीट की. बेटे को मारता देख मां के कहने पर अपराधी ने बेटे को छोड़ा. वहीं अपराधियों ने बेटे का एक लाख रुपये का मोबाइल भी तोड़ दिया. 

जान से मारने की दी धमकी
आरोप है कि वारदात के बाद अपराधी पवन मंडल ने धमकी देते हुए कहा की जमीन नहीं दोगे तो जान से मार देंगे. दस मर्डर किए हैं, 11वां तुम्हारा करेंगे. यह पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया. घायल बेटा यज्ञ धरायण उर्फ़  बंटी ने बताया की 6 कठ्ठे जमीन को लेकर मां रेणु देवी से विवाद चल रहा था. छह महीने से मां मकसपुर में अपने दूसरे घर में रहती है. बेटे का कहना है कि मां को देखभाल के लिए पूरा खर्चा देते हैं. बंटी ने बताया की साढ़े 11 बजे मां अपराधी पवन मंडल सहित अन्य लोगों के साथ हमारे घर पहुंची और कहा की 6 कट्टा जमीन बेचना है. क्योंकि हमारे ससुर बसंत मंडल ने हमें दिया है, तो मैंने कहा कि जो जमीन आपके नाम से है तो आप बेच सकते हैं. इसी बात को लेकर पवन मंडल और उसके साथ आए लोगों मारपीट की. 

ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, वीरेंद्र मंडल के दो पुत्र यज्ञ धरायण उर्फ बंटी और विक्की कुमार हैं. वही वीरेंद्र मंडल की पत्नी रेणु देवी छह माह से अपने दूसरे घर मकसपुर में रहती हैं. दोनों बेटे मां को हर महीने खर्च देते हैं. पुरानी गंज की जमीन में दोनों बेटों के परिवार रह रहे हैं. मां रेणु देवी पुरानी गंज की छह कट्ठा जमीन बेचना चाह रही है, जिसका विरोध दोनों बेटे और उसका परिवार कर रहा था. इसी बात को लेकर मंगलवार को मां रेणु देवी अपराधी पवन मंडल और उसके गुर्गे के साथ बेटे के घर पहुंची थी. इसका बेटे ने विरोध किया तो अपराधियों ने लाठी-डंडे के साथ बेटे के साथ जमकर मारपीट की. 

जानकारी मिलने के बाद कासिम बाजार थानाध्यक्ष धरवेंद्र कुमार और स्पेशल टीम मैके पर पहुंची. वहीं घायल बेटे से पूछताछ की जिसके बाद घायल बेटे और उसकी पत्नी ललिता देवी को इलाज के लिए सदर अस्तपताल मुंगेर भेज दिया. वहीं सीसीटीवी के आधार पर पुलिस सभी को गिरफ्तारी की लिए छापेमारी कर रही है. 

Trending news