Bihar News: कालाबाजारी की आशंका पर पुलिस ने जब्त किया 223 क्विंटल चावल, पूछताछ जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1322023

Bihar News: कालाबाजारी की आशंका पर पुलिस ने जब्त किया 223 क्विंटल चावल, पूछताछ जारी

बांका पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 223 क्विंटल चावल जब्त कर लिया है. इसके अलावा मौके से ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया है.

 

(फाइल फोटो)

Banka: बिहार के बांका में सरकारी चावल की कालाबारी की जा रही है. जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 223 क्विंटल चावल जब्त कर लिया है. इसके अलावा मौके से ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया है. फिलहाल उससे इस मामले में पूछताछ जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

ट्रक चालक को किया गिरफ्तार
दरअसल, यह मामला बांका के अमरपुर के बल्लीकित्ता चौक के समीप का है. यहां पर पुलिस के द्वारा चावल लदा ट्रक जब्त कर लिया गया है. बांका के अमरपुर थाना को गुप्त सूचना मिली थी की ट्रक में डीलर द्वारा कालाबजारी कर चावल ले जाया जा रहा है.  इसी सूचना के आधार पर अमरपुर थाना अध्यक्ष द्वारा अमरपुर के बल्लीकित्ता चौक के समीप पुलिस ने कालाबाजारी की आशंका पर चावल लदे ट्रक को जब्त कर लिया. मौके से चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि फुल्लीडुमर के पाराचक गांव के सुदीन साह के द्वारा ट्रक में चावल लोड़ करने को कहा गया था. चावल को पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान ले जाया जा रहा था. पुलिस जांच में चावल के आवश्यक कागजात नहीं होने पर ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया.  

223 क्विंटल चावल बरामद
इस जांच में ट्रक में 457 बोरों में अरबा चावल बरामद किया गया है. यह चावल डीलर के द्वारा गरीबों को बांटा जाता है. पुलिस हिरासत में ट्रक चालक समस्तीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. ट्रक चालक की पहचान वकील राय के रूप में हुई है. ट्रक चालक ने बताया कि वह सिलीगुड़ी से सीमेंट लेकर भागलपुर आया था. तभी पारचक गांव के सुदीन साह ने बर्द्धमान चावल ले जाने को कहा और इसे लेकर फुल्लीडुमर के तेलियामोड़ पहुंचा था. जहां तीन से चार जगह से 457 बोरा लगभग 223 क्विंटल चावल लोड़ किया गया. लेकिन चावल के कागजात नहीं दिए गए. इसके अलावा अमरपुर धर्मकांटा में जाकर वजन कराने को कहा गया था. ट्रक चालक ने कहा कि चावल के कागजात को वहीं से लेने की बात कही थी. लेकिन अमरपुर जाने के क्रम में ट्रक जब्त कर लिया गया. 

सरकारी चावल की कालाबाजारी
बता दें, कि फुल्लीडुमर क्षेत्र में खाद्यान्न माफियाओं के लिए यह एक सुरक्षित जगह बनी हुई है. जो फुल्लीडुमर, शंभूगंज, अमरपुर, बेलहर सहित आसपास के प्रखंड के डीलर से सरकारी चावल खरीदकर कालाबाजारी के धंधों में सालों से लगा हुआ है. जब्त चावल के बारे मे बताया जा रहा है कि सुदीन साह भरको गांव में कमीशन देकर रखे हैं. जो डीलर से खाद्यान्न लेकर अपने घर में स्टॉक कर लेता है. ताकि किसी को इसकी जानकारी नहीं हो पाए. थाना परिसर में एमओ रजनीश कुमार झा की निगरानी में चावल को ट्रक से उतारा गया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि जब्त चावल का जांच किया जा रहा है. वरीय पदाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़िये: Bihar News: शर्मसार हुई मानवता, एंबुलेंस ना मिलने पर परिजन ठेले पर लेकर गए शव

Trending news