Dandiya Night: दो दिवसीय डांडिया नाइट में झूमीं महिलाएं, जमकर खेला गरबा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2467045

Dandiya Night: दो दिवसीय डांडिया नाइट में झूमीं महिलाएं, जमकर खेला गरबा

Dandiya Night: दुर्गा पूजा के अवसर पर डांडिया नाइट का आयोजन शुरू किया गया है. जिसमें सिर्फ महिलाओं एवं युवतियों को भाग लेने का अवसर मिला है. कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं का मुख्य पार्षद ने स्वागत करते हुए उन्हें डांडिया खेलने का आमंत्रण दिया. 

Dandiya Night: दो दिवसीय डांडिया नाइट में झूमीं महिलाएं, जमकर खेला गरबा

बांकाः Dandiya Night: बिहार के बांका के अमरपुर शहर के सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में बुधवार की रात में मुख्य पार्षद की पहल पर दो दिवसीय डांडिया नाइट का आयोजन शुरू हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत की मुख्य पार्षद रीता साहा ने दीप प्रज्वलित कर किया. दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर में शुरू हुए दो दिवसीय डांडिया नाइट में सैकड़ों युवतियों एवं महिलाओं ने भाग लिया. 

मुख्य पार्षद ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर डांडिया नाइट का आयोजन शुरू किया गया है. जिसमें सिर्फ महिलाओं एवं युवतियों को भाग लेने का अवसर मिला है. कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं का मुख्य पार्षद ने स्वागत करते हुए उन्हें डांडिया खेलने का आमंत्रण दिया. 

यह भी पढ़ें- Bihar Teacher Transfer Posting: ट्रांसफर पोस्टिंग मामले पर बोले शिक्षा मंत्री, हम लोग सोच समझकर ट्रांसफर पॉलिसी लेकर आए हैं

शहर की फ्रूटी कुमारी, अभि कुमारी, रिया कुमारी, रिचा कुमारी, आरती देवी, साक्षी कुमारी, संजना कुमारी, प्राची कुमारी, लक्ष्मी कुमारी समेत सैकड़ों महिलाओं एवं युवतियों ने मुख्य पार्षद के साथ डांडिया नाइट में भाग लिया. महिलाओं के इस कार्यक्रम में पुलिस की भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रही. 

अपर थानाध्यक्ष विक्की कुमार, दारोगा विजय सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जवान पुस्तकालय परिसर में जमे रहे. दुर्गा मंदिर में संध्या महाआरती समाप्त होने के बाद शुरू हुआ डांडिया नाइट देर रात तक चला. दर्शक के रूप में बड़ी संख्या में लोग भी देर रात तक डटे रहे और डांडिया नाइट का लुत्फ उठाया. इस मौके पर समाजसेवी राजेश कुमार साहा, सन्नी कुमार साहा, किशन कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

इनपुट- बीरेंद्र कुमार

यह भी पढ़ें- Crorepati Tips: करोड़पति लोग अपने घर के मुख्य द्वार पर रोज टांगते है ये एक चीज, इसलिए चारों तरफ से खींचा आता है पैसा ही पैसा!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news