Bihar Weather: बिहार में नहीं थम रहा ठंड और कोहरे का डबल अटैक, सर्दी के सितम से लोग परेशान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2610156

Bihar Weather: बिहार में नहीं थम रहा ठंड और कोहरे का डबल अटैक, सर्दी के सितम से लोग परेशान

Bihar Weather Update: बिहार में ठंड और घने कोहरे के डबल अटैक से लोग परेशान हैं. कुहासे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है. ऐसे में सड़क पर वाहन चलाने के लिए भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

Bihar Weather: बिहार में नहीं थम रहा ठंड और कोहरे का डबल अटैक, सर्दी के सितम से लोग परेशान

Bihar Weather Update: बिहार में ठंड और घने कोहरे के डबल अटैक से लोग परेशान हैं. कुहासे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है. ऐसे में सड़क पर वाहन चलाने के लिए भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसी कड़ी में बिहार के अररिया जिला अंतर्गत फारबिसगंज में भी मौसम ने करवट ले ली है. बताया जा रहा है कि वहां भी ठंड के साथ घने कुहासे ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं.

यह भी पढ़ें: 'स्वागत और सम्मान पाकर अभिभूत', ओम बिरला ने CM नीतीश से मुलाकात की पोस्ट की तस्वीर

बता दें कि अररिया के फारबिसगंज में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. जानकारी के मुताबिक, भीषण ठंड के साथ घने कुहासे ने पूरे इलाके को अपनी आगोश में ले लिया है, घने कुहासे के कारण फोर लेन सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो चुकी है, कुहासे के कारण विज़िबिलिटी काफी कम है. जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, घने कुहासे में यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और सरकार की तरफ से गाइडलाइंस भी जारी की गई है. जिसका पालन सुरक्षित यात्रा के लिए जरूर करना चाहिए. इसके तहत यात्रा के दौरान अपनी गाड़ी के इग्निशन लाइट को जलाना और रफ्तार पर नियंत्रण जरूरी है. अगर बहुत जरूरी हो तभी यात्रा करनी चाहिए, लिहाजा देर रात ठंड और कुहासे से बचने के लिए पर्याप्त इंतजाम जरूरी हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 की नीलामी में ईशान किशन पर लगी करोड़ों की बोली, पटना में शुरू किया नया काम

जानकारी के अनुसार, आज ठंड से हल्की राहत मिलेगी, मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 14 जिलों में हल्का कोहरा छाया रहेगा, इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. राजधानी पटना में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. तो वहीं बिहार के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य हिस्सों में तेज गति से हवा चलेगी, हालांकि दिन में धूप निकलने की संभावना है. इसके साथ ही बिहार के अधिकतर जिलों का न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों तक कई जिलों में हल्के कोहरे छाए रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. बता दें कि बिहार के पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, वैशाली और दरभंगा में कोहरा छाए रहने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. तो वहीं राजधानी पटना में आज मौसम सामान्य रहेगा. दिन में धूप निकलेगी हवा की रफ्तार कम रहने की संभावना है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news