कान में जमा खोंट को निकालने के लिए ट्राई करें ये घरेलू टिप्स, नहीं होगा कोई नुकसान
Advertisement
trendingNow11338316

कान में जमा खोंट को निकालने के लिए ट्राई करें ये घरेलू टिप्स, नहीं होगा कोई नुकसान

Cleaning Ear Tips: कान में खोंट जमा होना सामान्य बात है. इसीलिए इसकी समय-समय पर सफाई करते रहना चाहिए. इसके चलते कान में खुजली, जलन, दर्द या बहरापन की समस्या होने लगती है.   

कान में जमा खोंट को निकालने के लिए ट्राई करें ये घरेलू टिप्स, नहीं होगा कोई नुकसान

Cleaning Ear Tips: हमारे शरीर के कई अंग ऐसे होते हैं जहां पर गंदगी जमा होने पर उसकी सफाई करने में दिक्कत होती है. इसी तरह कान हमारे शरीर का संवेदनशील अंग है. जिसकी साफ-सफाई करने में बेहद सावधानी बरतनी पड़ती है. कान से जुड़ी कोई भी समस्या होने पर खुद से इलाज करना दिक्कत पैदा कर सकता है. इसी तरह कान में खोंट जमा होना या गंदगी हो जाना आम बात है. इसे ईयर वैक्स भी कहते हैं. कई घरेलू उपायों से सावधानी बरतते हुए खोंट को साफ किया जा सकता है. लेकिन इस काम को एहतियात के साथ करना अनिवार्य है. ताकि आपको लेने के देने न पड़ जाएं. आइये बताते हैं कान को साफ करने के कुछ घरेलू उपाय.

कान में खोंट जमा होने का कारण
कई बार ईयरफोन जैसे उपकरणों का इस्तेमाल करने और बार-बार ईयर-बड के लगाने के कारण कानों में खोंट जमा हो जाती है. इससे कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. अगर खोंट बहुत कड़ी होकर जम गई हो तो बेहतर है कि इसे निकलवाने के लिए आप डॉक्टर के पास ही जाएं. क्योंकि कान को लेकर किसी भी तरह का जोखिम उठाना भारी पड़ सकता है. कान की खोंट को सेरुमन या कर्णमल के नाम से भी जाना जाता है. यह जेल जैसा ल्यूब्रिकेंट होता है जो डेड सेल्स से बना होता है. इसके अलावा इसमें सूक्ष्म बाल भी मिले होते हैं. कानों में जब बहुत ज्यादा खोंट जमा हो जाता है तो सुनने में दिक्कत होने लगती है. 

खोंट साफ करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

1. पुराने समय में कान के खोंट को साफ करने के लिए लोग सरसों के तेल का इस्तेमाल करते थे. यह सबसे पुराना तरीका है. कान में एक या दो बूंद सरसों का तेल डालकर सिर को उसी दिशा में मोड़कर रखें. पांच मिनट तक इसी अवस्था में रहने से खोंट मुलायम हो जाएगा और आराम से बाहर निकल जाएगा. आप चाहें तो बादाम का तेल भी डाल सकते हैं. 

2. ठंड के मौसम में भी कान में खोंट जमा हो जाता है. कई लोग कान की खोंट साफ करने के लिए सेब के सिरके और हाइड्रोजन पराक्साइड का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर अवश्य ले लें. 

3. बादाम के तेल और सरसों के तेल की तरह ही बेबी ऑयल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपको यकीन हो कि आप ईयर बड का सही इस्तेमाल कर लेंगे तो ही खोंट को बाहर निकालने की कोशिश करें. वरना चिकित्सक के पास जाएं.

4. कई लोग खोंट साफ करने के लिए कान में कुछ भी डाल लेते हैं. जैसे कि हेयरपिन, माचिस की तीली, सेफ्टी पिन. ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. इसलिए हमेशा कान साफ करने वाली तीली का ही इस्तेमाल करें.

Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Trending news