Mini Flash Light: इस एलईडी फ्लैश लाइट की टक्कर में मार्केट में कोई भी लाइट नहीं है, इसे खरीदना भी आसान है साथ ही रोशनी भी बेहद ही ज्यादा है.
Trending Photos
Flash light: घरों में अगर बिजली कटने की समस्या आम है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, लाइटिंग के लिए आज हम आपके लिए ऐसा गैजेट लेकर आए हैं जो आकार में बेहद ही छोटा है, वजन में बेहद ही हल्का है साथ ही साथ ये सबसे ब्राइट लाइटिंग के लिए जाना जाता है. ये गैजेट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मार्केट्स में उपलब्ध है ऐसे में इसे खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. अगर आप इस गैजेट के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इस दमदार गैजेट की खूबियों और खामियों के बारे में बताने जा रह हैं.
कौन सा है ये गैजेट
दरअसल जिस गैजेट के बारे में हम बात कर रहे हैं वो एक फ्लैश लाइट है, हालांकि ये मामूली फ्लैश लाइट से कहीं ज्यादा बेहतर है. आपको अंदाजा भी नहीं होगा लेकिन इस फ्लैश लाइट में ग्राहकों को 500 से 800 ल्यूमेन्स की ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है, ये ब्राइटनेस इतनी ज्यादा है कि आप आंख से इसे देख नहीं सकते हैं. इतनी ज्यादा ब्राइटनेस की वजह से अँधेरे से अन्धेरा इलाका भी जगमगा उठता है. ये इनडोर में ही नहीं बल्कि आउटडोर में भी रोशनी करने के काम में लाया जा सकता है.
मैग्नेटिक बैक और मल्टी टूल्स भी हैं शामिल
आपको शायद जानकारी नहीं होगी लेकिन ये गैजेट मल्टी टूल के साथ आता है जिसमें एक बॉटल कैप ओपनर और कैराबीनर भी लगा होता है जिसका इस्तेमाल आप कैम्पिंग के दौरान कर सकते हैं. इतना ही नहीं इसमें एक बड़ी बैटरी को भी शामिल किया जाता है जिससे ये आसानी से 4 से 5 घंटों तक लगातार काम करने में सक्षम रहता है और जोरदार रोशनी फेंखता है. इसके पीछे एक मैग्नेटिक बैक भी होता ही जो मेटल सरफेस पर आसानी से स्टिक हो जाता है. इसे ग्राहक 200 से 300 रुपये के बीच आसानी से खरीद सकते हैं.