Ranveer Singh Deepika Padukone: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बेबी दुआ संग बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए निकले. तो पैपराजी की भीड़ ने कपल को घेर लिया. कपल ने भी किसी को निराश न करते हुए सभी को सेल्फी दी. जिसके बाद दीपिका और रणवीर बेबी दुआ के लिए काफी प्रोटेक्टिव नजर आए. दीपिका पादुकोण जहां पैप्स से आगे न आने के लिए रिक्वेस्ट करते दिखीं वहीं रणवीर ने भी उनको एक जगह ही रोक दिया. वीडियो देख लोग बोले- उनको प्राइवेसी दे दो भाई. देखें वीडियो............................................................