YRKKH Spoiler: अभिरा को याद कर रोएगा अरमान, रूप का प्रपोजल एक्ट्रेस करेगी एक्सेप्ट, आज होगा जमकर ड्रामा
Advertisement
trendingNow12610550

YRKKH Spoiler: अभिरा को याद कर रोएगा अरमान, रूप का प्रपोजल एक्ट्रेस करेगी एक्सेप्ट, आज होगा जमकर ड्रामा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 21 January 2025: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में आज मंगलवार को दिलचस्प मोड़ आने वाला है. जहां एक ओर अभिरा को याद करते हुए अरमान रोएगा. वहीं दूसरी तरफ अभिरा रूप कुमार का प्रपोजल को स्वीकार कर लेगी. 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 21 January 2025

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 21 January 2025: स्टारप्लस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों लोगों का काफी पसंदीदा बना हुआ है. इस सीरियल ने अपने ड्रामा और रोमांचक ट्विस्ट से दर्शकों को अपना फैन बना रखा है. ऐसे में आने वाले एपिसोड में क्या होने वाला है इसका फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार रहता है. अगर आप से भी रात तक का इंतजार नहीं हो रहा है तो 21 जनवरी का एपिसोड आने से पहले ही हम आपको आज के धमाके के बारे में बता देते है. 

अभिरा को याद कर रोएगा अरमान
आज मंगलवार को आने वाले एपिसोड में अरमान अभिरा को याद करके रोता हुआ दिखाई देगा. वे अपने पर कंट्रोल नहीं कर पाएगा और अभिरा के लिए उसकी आंखों से आंसू आ जाएंगे. वे अपनी भावनाओं को व्यक्त कर देगा. आपने देखा ही है कि अरमान अभिरा को भुला नहीं पा रहा है. अभिरा रूप कुमार से कहती है कि वह लोगों से बिल्कुल झूठ नहीं बोल सकती है. 

अभिरा होगी नाराज, पड़ोसियों पर फुटेगा गुस्सा  
वहीं कृष कियारा से अभिरा के लिए उसकी बढ़ती भावनाओं के बारे में पूछता है तो कियारा कहती है कि अरमान उसे अस्वीकार करता है तो वह उससे बात नहीं करेगी. जिसके बाद अभिरा को देखने के लिए पड़ोसी भी आएंगे और अभिरा खुश दिखेगी. जिसे देखकर मनीष, स्वर्णा और सुरेखा हैरान हो जाएंगे. जब अभिरा घर आती है, तो पड़ोसी अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हैं. जिसे देखकर अभिरा नाराज हो जाएगी और वह अपना गुस्सा उन पर निकाल देती है. जिसके बाद मनीष उसे पकड़ लेगा. 

रूप का प्रपोजल अभिरा करेगी एक्सेप्ट
वहीं दूसरी ओर अरमान कमरे में अभिरा की डायरी पकड़ कर रो रहा होता है और फिर वे डायरी को कमरे में ही छिपा देता है ताकि उसे कोई देख न लें. बाद में मनीष बाहर जाएगा और रूप के देख लेगा. मनीष उससे प्रभावित होता है और फिर अभिरा से उसके साथ काम करने का अनुरोध करेगा. हालांकि अभिरा काम करने से इनकार कर देगी और नई नौकरी खोजने की कोशिश करती नजर आएंगी, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिलेगी. जिसके बाद अभिरा रूप को बुलाएगी और उसके साथ काम करने का मौका लेगी.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news