Yogesh Mahajan Death: ‘शिव शक्ति तप त्याग तांडव’ के टीवी एक्टर योगेश महाजन का 44 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे अपने उमेरगांव के फ्लैट में मृत पाए गए है. अचानक उनके दिल की धड़कन रुकने से निधन हुआ है.
Trending Photos
Yogesh Mahajan Passes Away: टीवी और मराठी फेम एक्टर योगेश महाजन का निधन हो गया है. योगेश को टीवी शो ‘शिव शक्ति’ से काफी फेम मिला था. इस शो में उन्होंने गुरु शुक्राचार्य का रोल निभाया था. योगेश महाजन ने 44 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह अपने उमेरगांव के फ्लैट पर मृत पाए गए है.
44 साल की उम्र में निधन
जानकारी के अनुसार, एक्टर योगेश महाजन का निधन बीते दिन (19 जनवरी) को अचानक दिल का धड़कन रुकने से हुआ है. अस्पताल जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनका अंतिम संस्कार 20 जनवरी को मुंबई के बोरीवली पश्चिम में प्रगति हाई स्कूल के पास गोरारी-2 श्मशान में किया जाएगा. उनके निधन की खबर की सुनते ही उनके परिवार और करीबियों में शोक की लहर दौड़ गई.
कई टीवी सीरियल में किया काम
बता दें कि योगेश महाजन ने मराठी फिल्मों में काम किया था. इसके साथ ही वे टीवी शो शिव शक्ति तप त्याग तांडव में भी नजर आए थे. साथ ही वे अदालत, जय श्री कृष्ण, चक्रवर्ती अशोक सम्राट और देवों के देव महादेव जैसे सीरियलों में नजर आ चुके थे. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर लाखों फैंस का दिल जीता था. एक्टर के परिवार में उनकी पत्नी और 7 साल का बेटा है.
सेट पर शूटिंग के लिए नहीं पहुंचे थे एक्टर
योगेश महाजन को उनके यादगार प्रदर्शन के साथ-साथ उनके हंसमुख और जिंदादिल शख्सियत के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनके निधन के बाद से मनोरंजन जगत में एक खालीपन आ गया है. जानकारी के अनुसार, जब एक्टर अपने टीवी शो ‘शिव शक्ति तप त्याग तांडव’ पर शूटिंग के लिए नहीं पहुंचे थे, तो उन्हें खोजते हुए उनके फ्लैट पर पहुंचे. वहां वे बेहोश मिले और फिर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.