'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा-अरमान के रिश्ते का होगा अंत! आरके की एंट्री से आया नया Twist
Advertisement
trendingNow12608983

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा-अरमान के रिश्ते का होगा अंत! आरके की एंट्री से आया नया Twist

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Update 20 January Update: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के निर्माताओं ने एक नया जबरदस्त प्रोमो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि अभिरा अपना लॉ लाइसेंस खो देती है, जिसके बाद वह काफी टूट जाती है. अब अभिरा की जिंदगी अब पूरी तरह से बदलने वाली है. 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 january update

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Update 20 January Update: स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों फैंस का पसंदीदा सीरियल बना हुआ है. फैंस अपने इस सीरियल का कोई भी एपिसोड मिस नहीं करना चाहते है. इस सीरियल ने अपनी दिलचस्प कहानी से अपने दर्शकों को बांध रखा है. देखा जाए तो अब इस सीरियल की कहानी अभिरा और अरमान को अलग होने के ट्रैक पर है और वो दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा हैं. क्योंकि इस वीक की टीआरपी लिस्ट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो की रेटिंग में गिरावट देखने को मिली है.    

अभिरा ने खोया अपना लॉ लाइसेंस 
इसी बीच दर्शकों के लिए शो के निर्माताओं ने एक नया जबरदस्त प्रोमो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि अभिरा अपना लॉ लाइसेंस खो देती है, जिसके बाद वह काफी टूट जाती है. इसी बीच शो में एक नई एंट्री हुई है. अब शो में सिद्धार्थ शिवपुरी ने एंट्री ली है. सिद्धार्थ अभिरा की लाइफ में कई बड़े बदलाव लेकर आएगा और उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी.  

2 घंटा 50 मिनट की ये तमिल फिल्म है सभी सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की बाप, इसके आगे दृश्यम, बदला, पुष्पा 2 सब है फेल

अभिरा और अरमान का जीवन होगा उथल -पुथल 
सीरियल में सिद्धार्थ आरके का रोल निभा रहे है, जो पेशे से एक वकील है. अब देखना ये होगा कि आरके अभिरा और अरमान के प्यारे से रिश्ते को सुधरेंगे या फिर सब कुछ उथल पुथल कर देंगे. क्या यही अभिरा और अरमान के रिश्ते का अंत हो जाएगा? फैंस के दिमाग में कई सवाल चल रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अरमान का दिखेगा एक अलग रूप 
प्रोमो के अनुसार, सीरियल में एक नए अध्याय की शुरुआत होने वाली है. इस अध्याय की शुरुआत आरके के आने के बाद से होगी. आरके एक तरह से अभिरा का मार्गदर्शन दिखाएंगे और उन्हें उनके गम से निकलने में उनकी मदद करेंगे. जिसके बाद अभिरा पॉजिटिविटी की ओर जाएगी. वहीं अरमान भी गुस्से में अभिरा के खिलाफ जाने का फैसला लेंगे. अरमान विद्या के कहने पर अभिरा से बदला लेंगे. जैसा कि आप जानते ही है कि अरमान की मां अभिरा और उनके बीच में दरार पैदा करना चाहती है. अब दर्शक अरमान को एक अलग रूप में देखेंगे. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news