रियासी आतंकी हमले में बाल-बाल बचा ये टीवी एक्टर, बोला- इस डर से बाहर आने में...
Advertisement
trendingNow12293921

रियासी आतंकी हमले में बाल-बाल बचा ये टीवी एक्टर, बोला- इस डर से बाहर आने में...

Pankit Thakker ने रियासी आतंकी हमले पर चुप्पी तोड़ी है. एक्टर ने बताया कि उन्हें इस आतंकी हमले के डर से निकलने में कई साल लगे. जब ये हादसा हुआ था उस वक्त पंकित मां वैष्णो देवी के दर्शन करने कटरा में थे.

पंकित ठक्कर

Reasi Terror Attack: रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले ने हर किसी की आंखें नम कर दी. जिस जिसने भी इस आतंकी हमले की फोटोज देखीं उसका सीना तकलीफ से भर गया. इस आतंकी हमले का सेलेब्स से लेकर आम, सभी ने विरोध किया है. वहीं अब टीवी एक्टर पंकित ठक्कर ने बताया कि वो भी उसी वक्त वही पर मौजूद थे और बाल-बाल बच गए.

बाल-बाल बचे एक्टर 
पंकित ठक्कर ने बताया कि जिस वक्त आतंकियों ने रियासी में बस पर हमला किया था वो कटरा में ही थे. एक्टर ने कहा- 'मैं कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए जम्मू-कश्मीर गया था. लेकिन दर्शन करने से पहले ही हमले के बारे में पता चल गया और वापस होटल लौट आए और तीर्थयात्रा पूरी नहीं कर पाए.' 

 

'गुस्से वाली हैं और बुरा बर्ताव करती हैं...रानी मुखर्जी के साथ काम कर चुकीं सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट का खुलासा

डर से बाहर आने में कई दिन लगे
इसके साथ ही पंकित ठक्कर ने कहा कि 'इस डर से बाहर आने में कई दिन लग गए. मैं उन सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. जो इस क्रूर हमसे से प्रभावित हुए हैं. ये सोचना भी खतरनाक है कि ऐसी हिंसा से लोगों का जीवन छिन्न भिन्न हो रहा है. जम्मू कश्मीर हमेशा से एक खूबसूरत जगह रही है. इसमें होने वाले इन हादसों से इसका सम्मान खराब होता है. राज्य जिस शांति के लिए तरस रहा है वो भंग हो रहा है. ' 

 

जहीर इकबाल से शादी से पहले मिलिए सोनाक्षी सिन्हा के 'पूरे ससुराल' से

कई शोज में आ चुके नजर
पंकित कई सारे टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. पंकित ठक्कर 'दिल मिल गए', 'कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन', 'बहू हमारी रजनी कांत', 'तुझसे है ' समेत कई शो में अपने दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. आपको बता दें, रियासी में बस पर आतंकी हमला 9 जून को हुआ था. इस हमसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 41 लोग घायल हुए थे. 

 

Trending news