Rajat Reacts to Elvish Supporting: रजत दलाल ने बिग बॉस से बाहर आकर दिए इंटरव्यू में कहा कि ' मुझे ये तो नहीं पता था कि बाहर क्या चल रहा था क्या नहीं. क्योंकि हमारे पास अंदर फोन नहीं होता है. वहीं करण वीर मेहरा के जीतने पर एल्विश यादव ने भी कई सवाल खड़ें किए हैं.
Trending Photos
Bigg Boss 18: बिग बॉस सीजन 18 का सफर का अंत हो चुका है. इस सीजन की ट्रॉफी करण वीर मेहरा को मिली है. सीजन 18 के फिनाले में करण वीर मेहरा का विवियन डीसेना और रजत दलाल के साथ कांटे की टक्कर थी. जहां एक ओर रजत दलाल और विवियन डीसेना को सभी ने बिग बॉस 18 के टॉप 2 बताया था. लेकिन करण वीर मेहरा ने बाजी मारी और सभी को चौंका दिया. विनर का नाम सुनने के बाद सबसे ज्यादा शौक एल्विश यादव को लगा. एल्विश यादव 'बिग बॉस OTT 2' के विनर है और वे रजत दलाल को सपोर्ट कर रहे थे. ऐसे में रजत ने बिग बॉस से बाहर आकर दिए इंटरव्यू में कहा कि ' मुझे ये तो नहीं पता था कि बाहर क्या चल रहा था क्या नहीं. क्योंकि हमारे पास अंदर फोन नहीं होता है.
रजत ने काफी मेहनत की
वहीं 'बिग बॉस OTT 2' विनर एल्विश यादव ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में रजत दलाल की हार को लेकर कहा कि उसने काफी मेहनत की थी और टॉप 3 में आया, बहुत बड़ी बात है, लेकिन हमारा प्लान तो जीतने का था. हमने तो इतनी मेहनत की थी कि हमारा भाई जीते. एल्विश ने आगे कहा कि हम किसी को ब्लेम नहीं कर रहे है. बिग बॉस बहुत बड़ा शो है. इसी ने मुझे बनाया है. लेकिन फिर भी मैं एक छोटी सी बात आज आप लोगों से डिस्कस करना चाहता हूं. आप लोग बताना, शायद मैं गलत भी हो सकता हूं.
बिग बॉस में जाकर बढ़ी फैन फॉलोवर्स
एल्विश यादव ने आगे कहा कि जब रजत दलाल बिग बॉस घर में गया था तब उसके एक मिलियन के करीब फॉलोवर्स थे और बाहर जब निकला तो 3.5 मिलियन फैंस हो गए होंगे. मतलब 2 मिलियन फॉलोवर्स रजत के बढ़ गए, देखा जाए तो. उसके साथ 20 लाख आदमी जुड़ा, ठीक है. वहीं दूसरी ओर करण वीर मेहरा से 3 लाख लोग जुड़े, 20 लाख आदमियों से बहुत कम है और वोट तो देखो, वोट तो जिंदा आदमी करते हैं. आगे एल्विश ने कहा कि जितना सपोर्ट करण को मिला उससे ज्यादा रजत को मिला है. जिसके हिसाब से रजत को 10 गुना आगे होना चाहिए था.
Elvish Yadav’s Reaction to Karanveer mehra’s Victory in Bigg Boss 18
Well played Rajat bhai
Shame on you #BB18 Makers!!!BB FIXED WINNER SHOW #BigBoss18 #BiggBoss18Finale #ElvishYadav #RajatDalal #VivianDsena#BiggBoss18onJioCinema
"LEGENDARY BB WINNER… pic.twitter.com/v5rwVolVFv— Viral Duniya (@viralduniyapost) January 19, 2025
वहीं एल्विश ने आगे कहा कि मैं नहीं जानता वो कौन से लोग है जो अंदर से वोट कर रहे है. हमारे समीकरण के हिसाब से रजत भाई को ही जीतना चाहिए था. इसके साथ ही विवियन को भी फैंस का फूल सपोर्ट मिल रहा था, लेकिन पता नहीं आखिर क्या हुआ.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.