'इश्क जबरिया' में दीपशिखा की एंट्री, देवी सहाय के रोल में काम्या पंजाबी को देंगी टक्कर
Advertisement
trendingNow12631866

'इश्क जबरिया' में दीपशिखा की एंट्री, देवी सहाय के रोल में काम्या पंजाबी को देंगी टक्कर

काम्या पंजाबी के शो Ishq Jabariya में दीपशिखा की एंट्री हो गई है. इसे लेकर वो काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. साथ ही इन्होंने बताया कि काम्या के साथ काम करने को लेकर दीपशिखा का कैसा एक्सपीरियंस रहा.

दीपशिखा और काम्या पंजाबी

Ishq Jabariya Tv Show: दीपशिखा नागपाल की 'इश्क जबरिया' शो में एंट्री हो गई है. इस शो में वो देवी सहाय के रोल में हैं. इस शो में दीपशिखा पहली बार काम्या पंजाबी के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं. 

काम्या के संग कैसा रहा एक्सपीरियंस?
दीपशिखा और काम्या दोनों एक्ट्रेसेस एक-दूसरे को पंद्रह साल से भी ज्यादा समय से जानती हैं, लेकिन यह पहली बार है जब वे साथ काम करती दिखेंगी. काम्या पंजाबी के साथ काम करने को लेकर दीपशिखा नागपाल ने कहा, 'काम्या एक शानदार हैं और उनका व्यक्तित्व भी दमदार है. जब हम 'इश्क जबरिया' के सेट पर मिले थे, तो हमने एक-दूसरे को गले लगाया और अब आखिरकार हम साथ काम कर रहे हैं! हम एक-दूसरे को पंद्रह साल से भी ज्यादा समय से जानते हैं, लेकिन कभी साथ काम करने का मौका नहीं मिला.'

 

 

पहली बार आएंगे साथ नजर

दीपशिखा ने कहा- 'आमतौर पर जब कोई भूमिका आती है, तो या तो काम्या को चुना जाता है या मुझे. अक्सर हम एक जैसे किरदारों के लिए चुने जाते हैं. लेकिन पहली बार हम स्क्रीन शेयर कर रहे हैं और मैं उनके साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं.
उनके साथ काम करना बहुत मजेदार है, क्योंकि जब दो मजबूत व्यक्तित्व एक साथ आते हैं, तो काम में रोमांच आता है. वह ना केवल एक शानदार एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक अद्भुत इंसान भी हैं. मैं वास्तव में शूट किए गए हमारे सीन्स का इंतजार कर रही हूं और अब तक हमने जो कुछ शूट किए हैं, वे आनंददायक रहे.'

गुलकी की कहानी है 'इश्क जबरिया'

शो में काम्या पंजाबी के किरदार का नाम 'मोहिनी' है. 'इश्क जबरिया' एक पॉजिटिव सोच वाली लड़की 'गुलकी' की कहानी है, जो अपने सपनों को पूरा करना चाहती है. वह अपनी सौतेली मां के रोकने और तमाम बाधाओं के बावजूद के साथ सपनों को पूरा करने में जुटी रहती है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by sunneohindi (@sunneohindi)

क्या वाकई समय रैना ने KBC 16 में अमिताभ के सामने रेखा पर मारा जोक? वायरल वीडियो की सच्चाई जान लीजिए

दीपशिखा नागपाल और काम्या पंजाबी के अलावा शो में सिद्धि शर्मा, लक्ष्य खुराना, वृद्धि तिवारी, पंकज मोतला, राघव गोसाईं, पल्लवी प्रधान, प्रणोति प्रधान, अक्षय भिंगार्डे, शगुन मट्टा, जारा कबीर, अदनान खान, वरुण पाराशर और अफजल खान भी अहम भूमिका में हैं. शकुंतलम टेलीफिल्म्स के बैनर तले श्यामाशीष भट्टाचार्य और नीलिमा बाजपेयी ने शो का निर्माण किया है. 'इश्क जबरिया' का निर्देशन साहिब सिद्दीकी ने किया है.

 

 

इनपुट- एजेंसी

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  
  ​

 

 

  ​

   

Trending news