'हिंदू हो या मुस्लिम..' इस एक्ट्रेस को नहीं मिल रहा मुंबई में घर, बयां किया दर्द; बोली- 'जैसे ही लोगों को पता चलता है..'
Advertisement
trendingNow12611624

'हिंदू हो या मुस्लिम..' इस एक्ट्रेस को नहीं मिल रहा मुंबई में घर, बयां किया दर्द; बोली- 'जैसे ही लोगों को पता चलता है..'

Bigg Boss 18 Contestant: हाल ही में एक जानी-मानी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' एक्स कंटेस्टेंट ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उसको मुंबई जैसे बड़े शहर में एक रेंट पर घर नहीं मिल पा रहा है, जिसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 

Bigg Boss 18 Fame Yamini Malhotra

Bigg Boss 18 Fame Yamini Malhotra: जानी-मानी एक्ट्रेस, डेंटिस्ट और 'बिग बॉस 18' फेम यामिनी मल्होत्रा ने हाल ही में एक चौंकाने वाली बात अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने बताया कि मुंबई जैसे बड़े शहर में उन्हें एक घर रेंट पर नहीं मिल रहा है. उन्हें एक घर मिलने में काफी दिक्कत हो रही है. रियलिटी शो से अपनी पहचान बनाने वाली यामिनी ने बताया कि घर ढूंढते समय उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. 

मकान मालिक उन्हें एक्ट्रेस होने की वजह से घर किराए पर देने से मना कर देते हैं. कुछ ब्रोकर तो उनके धर्म के बारे में भी सवाल पूछते हैं. टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' एक्ट्रेस यामिनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना दर्द बयां किया. उन्होंने लिखा, 'हैलो दोस्तों, मैं आपसे एक ऐसी बात शेयर करना चाहती हूं, जो मेरे लिए काफी दुखद और परेशान करने वाली रही है. मुझे मुंबई से बहुत प्यार है, लेकिन यहां घर ढूंढना मेरे लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है'. 

fallback

मुंबई में हीं मिल रहा घर 

एक्ट्रेस ने लिखा, 'लोग मुझसे अजीब-अजीब सवाल पूछते हैं, जैसे कि 'आप हिंदू हैं या मुस्लिम?', 'गुजराती हैं या मारवाड़ी?' और जब उन्हें यह पता चलता है कि मैं एक एक्ट्रेस हूं, तो वे बिना किसी वजह के घर देने से मना कर देते हैं. क्या सिर्फ एक एक्ट्रेस होने की वजह से मुझे घर पाने का हक नहीं है? ये सोचने वाली बात है कि 2025 में भी लोग ऐसे सवाल पूछते हैं. अगर सपनों के इस शहर में सपने पूरे करने के लिए इतनी शर्तें जुड़ी हुई हैं, तो क्या इसे सच में सपनों का शहर कहा जा सकता है?'.

सर चढ़ा करोड़ों का कर्ज! पाई-पाई को तरस रहे गुरुचरण सिंह, TMKOC मेकर्स ने की कोई मदद; अब हाथ लगी एक ब्रांड डील

यामिनी मल्होत्रा का वर्कफ्रंट 

उनका ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां यूजर्स भी इस पोस्ट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. दिल्ली की रहने वाली यामिनी पेशे से डेंटिस्ट हैं, लेकिन उनका सपना एक्ट्रेस बनने का है, जिसे वे अब पूरा कर रही हैं. उन्होंने टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' के साथ-साथ 'मैं तेरी तू मेरा' और 2016 में आई तेलुगु फिल्म 'चुत्तलबाई' में भी काम किया है. यामिनी ने रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी. हालांकि, वे कुछ ही हफ्तों में बाहर हो गई थीं.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news