Advertisement
trendingPhotos1390834
photoDetails1hindi

Bigg Boss 16 में साजिद खान के आते ही भड़कीं ये हसीनाएं, दिल खोलकर निकाली भड़ास

Sajid Khan Bigg Boss 16: 'बिग बॉस सीजन 16' में जब से साजिद खान (Sajid Khan) आए हैं तब से वो लगातार लोगों के निशाने पर बने हुए हैं. यहां तक कि कई जाने माने सितारे भी साजिद की एंट्री होने पर भड़ास सोशल मीडिया पर निकाल रहे हैं. इसके पीछे की वजह साजिद पर मीटू का आरोप लगना है. साजिद पर कई साल पहले कई महिलाओं ने यौन योषण का आरोप लगाया था. इसके बाद साजिद एक दम से लाइमलाइट से गायब हो गए थे. लेकिन शो में साजिद की बतौर कंटेस्टेंट एंट्री होते ही कई लोग मेकर्स और सलमान खान से नाराज हैं. जानिए अब तक कौन-कौन सी एक्ट्रेसेज साजिद खान के खिलाफ सोशल मीडिया पर बयानबाजी कर चुकी हैं.

1/5

कपड़ों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद ने साजिद खान की एंट्री को लेकर बयानबाजी की है. उर्फी ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'हम लोग शो में ऐसे सेक्सुसल प्रिडेटर को बुलाना बंद क्यों नहीं करते?'

2/5

आपकी प्यारी गोपी बहू यानी कि देवोलीना भट्टाचार्जी भी साजिद खान के बिग बॉस में एंट्री लेने पर खफा हैं. देवोलीना ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा- 'साजिद खान पर 9 लड़कियों ने आरोप लगाए थे. ये 9 की 9 तो गलत नहीं हो सकती.'

3/5

वहीं प्रीतो का रोल निभाने वाली काम्या पंजाबी ने ट्वीट किया- 'हमको लगता नहीं है, हमको पता है ये हमारी दुनिया  है. ये दुनिया हमने बनाई है.अपनी मेहनत से अपने पैशन से और हमारी ऑडियंस, हमारे फैंस हमारी ताकत है.आप जरूर बाप होंगे लेकिन टीवी के नहीं. यहां पर आप की तरह सब खिलाड़ी हैं.'

 

4/5

इसके अलावा सोना मोहपात्रा ने भी ट्वीट कर साजिद खान पर निशाना साधा. सोना मोहपात्रा ने ट्वीट किया था- 'मीटू के दौरान कई महिलाओं ने इन पर आरोप लगाए थे.सभी दुष्ट हैं.'

5/5

'बिग बॉस' में नजर आ चुकीं मशहूर सिंगर नेहा भसीन ने भी साजिद खान की एंट्री पर ऐतराज जताया है. नेहा ने कहा- 'शिकारियों का टीवी पर होना समाज में गहरी हो चुकी  पितृसत्तामकता की एक कड़वी सच्चाई है. इस तरह के लोगों को प्राइम टाइम में दिखाया जाता है. ये समाज के मुंह पर तमाचा है.'

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़