Chhaava Trailer Update: एक्टर विक्की कौशल ने फैंस के साथ फिल्म ‘छावा’ से जुड़ा अपडेट शेयर किया है. एक्टर विक्की ने अपना लुक शेयर किया है. जिसे देख फैंस के रूप कांप जाएगी. फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी सामने आ गई हैं.
Trending Photos
Chhaava Trailer Update: साल 2025 आने के बाद से ही फैंस कई फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘छावा’ (chhaava) को लेकर फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही हैं. छावा फिल्म छत्रपती शिवाजी महाराज के जीवन पर बनी है. जिसका इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं. ये फिल्म अगले महीने फरवरी में वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली है. इससे पहले एक्टर विक्की कौशल ने फैंस के लिए बड़ा अपडेट दिया है.
फैंस को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार
विक्की कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टर के बाद अब नए लुक की तस्वीर जारी की हैं. जिसे देखने के बाद फैंस के दिल की धड़कन और तेज हो गई है. फिल्म देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. अब फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. एक्टर ने आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है और जवाब दे दिया है कि कब इसका ट्रेलर रिलीज होगा.
विक्की कौशल ने शेयर किया लुक
एक्टर विक्की कौशल ने मोशन पोस्ट शेयर करते हुए रिलीज डेट अनाउंस की है. विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर 'छावा' के 4 पोस्टर शेयर किए है. जिसमें पहले में वह हाथों में तलवारें लिए चारों ओर लगी आग और क्रोध में दिखाई दे रहे हैं. दूसरे पोस्टर में वह हाथ में ढाल लिए कवच पहने नजर आ रहे हैं. तीसरे में पीछे पानी दिखाई दे रहा है, जिसमें वह भगवा वस्त्र पहने हुए हैं और चौथे पोस्टर में वह एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में रस्सी पकड़े हुए हैं और ऐसा लग रहा है कि वह जंगल में जा रहे हैं.
इस दिन होगी फिल्म रिलीज
छावा का टीजर शेयर शेयर करते हुए मैडोक फिल्म्स ने लिखा है' आग भी वो, पानी भी वो, तूफान भी वो और शेर शिवा का छावा है वो' छावा का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज किया जाएगा और वहीं फिल्म 14 फरवरी 2025 वैलेंटाइन डे के दिन बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.