2025 में बॉलीवुड का हाल बेहाल, अभी तक नहीं मिली कोई हिट फिल्म, साउथ इंडस्ट्री निकली आगे
Advertisement
trendingNow12614638

2025 में बॉलीवुड का हाल बेहाल, अभी तक नहीं मिली कोई हिट फिल्म, साउथ इंडस्ट्री निकली आगे

2025 First Hit Film: साल 2025 के पहले महीने में बॉलीवुड की तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. लेकिन फिर भी बॉलीवुड के हाथ अब तक कोई पहली हिट फिल्म हाथ नहीं लगी है. इस मामले में साउथ आगे निकल गया है.     

2025 में बॉलीवुड का हाल बेहाल

Bollywood Film: साल 2025 का पहला महीना खत्म होने वाला हैं, अब तक कई फिल्में रिलीज भी हो चुकी हैं. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्में रिलीज होने का सिलसिला जारी है. कई फिल्में अभी रिलीज होने की लिस्ट में हैं, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है. साल 2025 में साउथ की तीन फिल्म इंडस्ट्री तमिल, मलयालम और तेलुगु को अपनी पहली हिट फिल्म मिल चुकी है, लेकिन अभी तक बॉलीवुड को इस साल की पहली सुपरहिट फिल्म नहीं मिली है. इस साल की बॉलीवुड की 3 बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी है, लेकिन एक भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रंग नहीं जमाया और सभी के अरमानों पर पानी फेर दिया. 

बॉलीवुड की तीन फिल्में रिलीज 
ऐसे में आइए जानते है कि अब तक किस फिल्म इंडस्ट्री को कौन सी हिट फिल्म मिली है. अगर बात बॉलीवुड इंडस्ट्री की करें तो 2025 के पहले महीने में बॉलीवुड की 3 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. लेकिन एक भी फिल्म अपना रंग नहीं जमा पाई. 10 जनवरी को फतेह रिलीज हुई, जिसमें सोनू सूद लीड रोल में थे. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उसका रंग नहीं चला. दूसरी फिल्म 17 जनवरी को आजाद रिलीज हुई. ये फिल्म भी सिनेमाघरों में रौनक नहीं लगा सकी. इसी फिल्म के साथ सिनेमाघरों में इमरजेंसी रिलीज हुई. जिसमें कंगना रनौत है, वो भी अपना रंग दर्शकों पर नहीं चला सकी. 

तेलुगू को मिल गई 2 हिट फिल्में 
वहीं तेलुगू सिनेमा ने साल के पहले त्योहार मकर संक्रांति पर पहली ही नहीं बल्कि दूसरी भी हिट फिल्म मिल गई हैं. तेलुगू की फिल्म डाकू महाराज ने जबरदस्त कलेक्शन किया है. ये फिल्म 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और इसने लगभग 156 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस फिल्म का निर्देशन के.एस. रविंद्रन ने किया है. वहीं तेलुगू को उसकी दूसरी हिट फिल्म भी 14 जनवरी को मिल गई. वेंकटेश की 'संक्रांतिकी वस्तुनम' ने तो धमाल मचा रखा है. ये फिल्म 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.  

तमिल सिनेमा को भी मिल गई हिट फिल्म 
अगर बात तमिल सिनेमा की करें तो उसे भी इस साल की पहली हिट फिल्म मिल गई है. ये फिल्म 'माधा गज राजा' 12 साल बाद, 12 जनवरी को रिलीज हुई और हर किसी ने इस फिल्म का थिएटर में जमकर मजा लिया. यह फिल्म केवल 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और इसने 4 दिनों में 18.70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. 

मलयालम फिल्म ने भी जीता दर्शकों का दिल 
वहीं मलयालम को भी इस साल की हिट फिल्म मिल गई है. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में 6 करोड़ की लागत से बनी फिल्म ने 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई और सभी का काफी दिल जीता. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news