'गोगो के बच्चे देखो कितने अच्छे', इस एक्ट्रेस ने फोटो के साथ डाला ऐसा कैप्शन, हर किसी का हिला दिमाग
Advertisement
trendingNow12610598

'गोगो के बच्चे देखो कितने अच्छे', इस एक्ट्रेस ने फोटो के साथ डाला ऐसा कैप्शन, हर किसी का हिला दिमाग

Shraddha Kapoor: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपने भाई सिद्धांत कपूर के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वे अलग अंदाज में दिख रही है. श्रद्धा ने इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी लगाया है.  

Shraddha Kapoor

Shraddha Kapoor: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ( Actress Shraddha Kapoor) ने अपने भाई-अभिनेता सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की. अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ ‘अंदाज अपना अपना’ में निभाए अपने पिता शक्ति कपूर के किरदार का भी जिक्र किया. अभिनेत्री श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट साझा करती रहती हैं. श्रद्धा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिद्धांत के पोस्ट की गई तस्वीर को री-पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि गोगो के बच्चे देखो कितने अच्छे.

श्रद्धा और सिद्धांत तस्वीर में आ रहे नजर 
साझा की गई तस्वीर किसी शादी पार्टी की लग रही है, जिसमें श्रद्धा और सिद्धांत ने भारतीय पोशाक पहन रखा है. 1994 में सिनेमाघरों में रिलीज ‘अंदाज अपना अपना’ में अभिनेता शक्ति कपूर ने खलनायक क्राइम मास्टर गोगो की भूमिका निभाई थी. फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है. इसमें शक्ति कपूर के साथ आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल (दोहरी भूमिका में) अहम भूमिका में थे.

fallback

नए हेयरस्टाइल की दिखाई झलक
श्रद्धा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करते हुए प्रशंसकों को अपने नए हेयरस्टाइल की झलक दिखाई थी. पहली तस्वीर में अभिनेत्री बाल कटवाने के बाद सैलून में मिरर सेल्फी लेती हुई दिखाई दीं. दूसरी तस्वीर में श्रद्धा लिफ्ट में सेल्फी लेती हुई नजर आई थीं. तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, बाल बाल जंच गई.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

श्रद्धा कपूर का वर्कफ्रंट 
वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में सफल रही. अभिनेत्री के पास ‘धूम’ फ्रैंचाइजी है, जिसमें वह रणबीर कपूर के साथ अभिनय का जादू चलाती नजर आएंगी.

इनपुट- एजेंसी 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news