संजय लीला भंसाली की भांजी हैं शर्मिन सहगल, फिर भी 'आलमजेब' के रोल के लिए देने पड़े 16 ऑडिशन
Advertisement
trendingNow12246598

संजय लीला भंसाली की भांजी हैं शर्मिन सहगल, फिर भी 'आलमजेब' के रोल के लिए देने पड़े 16 ऑडिशन

Sharmin Segal: डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में 'हीरामंडी' में अपनी कास्टिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि 'हीरामंडी' में 'आलमजेब' के किरदार के लिए चुने जाने से पहले उन्होंने 16 ऑडिशन दिए थे. 

 

शर्मिन सहगल ने दिए थे 16 ऑडिशन?

Sharmin Segal: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' (Heeramandi) में उनकी भांजी शर्मिन सहगल ने 'आलमजेब' का किरदार निभाया है. हालांकि, शर्मिल सहगल को अपने परफॉर्मेंस के लिए काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'आलमजेब' के किरदार के लिए चुने जाने से पहले उन्हें 16 ऑडिशन्स से गुजरना पड़ा था. 

शर्मिन सहगल (Sharmin Segal) ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) के दौरान इस बात का खुलासा किया. नेटफ्लिक्स के इस कॉमेडी शो में इस बार 'हीरामंडी' की स्टारकास्ट पहुंची थीं, जिनमें शर्मिन के अलावा, मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और संजीदा शेख शामिल थीं. इस दौरान शर्मिन सहगल ने बताया कि भंसाली की भांजी होने के बावजूद उन्हें 'आलमजेब' के किरदार के लिए कई ऑडिशन्स से गुजरना पड़ा था. 

Esha Gupta ने 2017 में एग कराए थे फ्रीज, अब बोलीं- 'शादी करुंगी तो सिर्फ बच्चों के लिए...'

शर्मिन सहगल ने एक साल तैयारी की और 16 ऑडिशन दिए
जब कपिल शर्मा ने शर्मिल सहगल से पूछा, ''क्या उन्होंने आपका सच में ऑडिशन लिया था या आपने उनके मामू बनाया?'' इस पर जवाब देते हुए शर्मिन ने कहा, ''एक साल के लिए तैयार किया और 16 बार ऑडिशन्स दिए.'' 'हीरामंडी' में शर्मिन के परफॉर्मेंस को लेकर लोगों की मिली-जुली राय सामने आई है. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उनके परफॉर्मेंस को खराब और बिना एक्सप्रेशन वाला बताया. नेगेटिव कमेंट्स की वजह से शर्मिन ने अपने इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन को डिएक्टिवेट कर दिया था. 

नीना गुप्ता के फुलेरा गांव में निकली सचिव की वैकेंसी, एक्ट्रेस खुद मांग रहीं लोगों से CV

अदिति राव हैदरी ने किया शर्मिन सहगल को सपोर्ट
हालांकि, इस दौरान शर्मिन सहगल के 'हीरामंडी' के को-स्टार्स ने उन्हें खूब सपोर्ट दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग की निंदा भी की. 'हीरामंडी' में आलमजेब की बहन का किरदार निभा रही बिब्बोजान यानी अदिति राव हैदरी ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी. उन्होंने पूजा तलवार के साथ एक इंटरव्यू में कहा, ''यह किसी के साथ भी होना बहुत गलत है. मैं जानती हूं कि कुछ लोगों को कुछ पसंद आता है तो कुछ लोगों को वह पसंद नहीं आता है, लेकिन इसे कहने का एक तरीका है.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

'यह बहुत घटिया हो गया है'
अदिति राव हैदरी ने आगे कहा, ''यह बहुत घटिया हो गया है और मुझे लगता है कि यह सही नहीं है. ऐसा नहीं होना चाहिए. मुझे नहीं पता कि और क्या कहूं लेकिन मुझे बुरा लग रहा है. मुझे लगता है कि हम सभी को इसे समझना चाहिए और एक-दूसरे के लिए मौजूद रहना चाहिए.''

Trending news