Nayanthara की 'अन्नपूर्णी' फिल्म को लेकर विवाद गहराता जा रहा था. इस विरोध की आग मुंबई के बाद जैसे ही जबलपुर पहुंची तो ओटीटी प्लेटफॉर्म ने चुपके से इस फिल्म को डिलीट कर दिया.
Trending Photos
Nayanthara Annapoorani Controversy: नयनतारा (Nayanthara) की फिल्म 'अन्नपूर्णी' (Annapoorani) के विरोध की आग इतनी ज्यादा बढ़ती जा रही थी कि अब नेटफ्लिक्स ने बड़ा फैसला लिया है. नेटफ्लिक्स ने नयनतारा की फिल्म अन्नपूर्णी को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. इस बात की पुष्टि एक पोस्ट से हुई.
नेटफ्लिक्स से हटी अन्नपूर्णी
जाने मानें फिल्म जानकार क्रिस्टोफर ने ट्वीट करके इस खबर की पुष्टि की. क्रिस्टोफर ने ट्वीट किया- 'लेडी सुपरस्टार मूवी जो कुछ दिन पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है.'
मुंबई के बाद जबलपुर में दर्ज हुई थी FIR
नयनतारा की 'अन्नपूर्णी' फिल्म में भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. जिसकी वजह से इस फिल्म का लोग विरोध कर रहे हैं. पहले मुंबई और फिर जबलपुर में बुधवार को फिल्म की लीड एक्ट्रेस और मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. जबलपुर में हिंदुवादी संगठन ने एफआईआर दर्ज करवाई. उनका कहना है कि फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स हैं जो हिंदू धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाते हैं. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का अपमान किया गया. यहां तक कि भगवान राम के खिलाफ फिल्म में कई टिप्पणियां की गई. जिससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचा है. इतना ही नहीं फिल्म में लव जिहाद भी दिखाया गया है. ये एफआईआर आईपीसी की धारा 153 और 34 के तहत जबलपुर के थाना ओमती में हुई.
क्या है विवाद की वजह?
दरअसल, नयनतारा की फिल्म 'अन्नपूर्णी' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म में दिखाया गया कि नयनतारा के पिता पुजारी है जो भगवान विष्णु में आस्था रखते हैं. दूसरी तरफ उनकी बेटी का रोल प्ले करने वाली नयनतारा फिल्म में मांस खाती है. मुस्लिम से प्यार करती है और रमजान और इफ्तार करते हुए दिखाया गया है. आपको बता दें, इससे पहले नयनतारा की शाहरुख खान की 'जवान' में नजर आई थीं.