'जेलर' के खलनायक विलेन ने पड़ोसियों को दी गाली, बाद में मांगी माफी, कहा- चर्चा जारी रहने दीजिए
Advertisement
trendingNow12611054

'जेलर' के खलनायक विलेन ने पड़ोसियों को दी गाली, बाद में मांगी माफी, कहा- चर्चा जारी रहने दीजिए

Malayalam Actor Vinayakan Viral Video: रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' में विलन का किरदार निभाने वाले मलयालम एक्टर विनायकन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?

Malayalam Actor Vinayakan Viral Video

Malayalam Actor Vinayakan Viral Video: रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' में विलेन का दमदार किरदार निभाने वाले मलयालम एक्टर विनायकन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसका विवाद बना हुआ है और सुर्खियों में आ गए है. इस वीडियो में एक्टर विनायकन पड़ोसी को वीडियो देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी वजह से ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

एक्टर ने बालकनी में खड़े होकर दी गाली 
इस वीडियो में विनायकन अपने घर की बालकनी में खड़े होकर चिल्लाते हुए नजर आ रहे है और अपनी धोती उतारकर अभद्र व्यवहार करते हुए नजर आ रहे है. इस दौरान एक्टर जमीन पर भी गिर गए. वायरल हो रहे वीडियो में एक्टर लगातार खुद को एक्सपोज करते नजर आ रहे है. यह वीडियो सुबह से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड कर रहा है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग एक्टर विनायकन की आलोचना कर रहे हैं. कुछ लोगों ने विनायकन की धोती उतारते हुए तस्वीर शेयर की और लिखा कि एक बार फिर एक्टर विनायकन गलत कारणों के वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी इसकी तस्वीरें शेयर की हैं. कुछ लोगों को लगा कि एक्टर ने शराब पी रखी है. कुछ लोगों ने कहा कि एक्टर को निलंबित कर देना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि एक्टर विनायकन को क्या हुआ है? उन्हें तो मलयालम सिनेमा से तुरंत निलंबित कर देना चाहिए. 

एक्टर ने मांगी माफी
वीडियो वायरल होने बाद एक्टर विनायकन ने फेसबुक पर अपने फैंस से माफी मांगी है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि 'एक फिल्म अभिनेता और एक व्यक्ति के रूप में, मैं कई मुद्दों को संभाल नहीं सकता. मैं अपनी ओर से आई सभी नकारात्मक ऊर्जा के लिए जनता से माफी मांगता हूं. चर्चा जारी रहने दीजिए.'

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news