इनकम टैक्स विभाग ने साउथ के जाने माने प्रोड्यूसर फिल्म डवलपमेंट कॉरपरेशन (FDC) के चेयरमैन दिल राजू के घर रेड पड़ी है. . दिल राजू, जिनका असली नाम वेलमकुचा वेंकट रमना रेड्डी है और वह साउथ का मशहूर नाम है.
Trending Photos
इनकम टैक्स विभाग ने साउथ के जाने माने प्रोड्यूसर फिल्म डवलपमेंट कॉरपरेशन (FDC) के चेयरमैन दिल राजू के घर रेड पड़ी है. हाल में ही दिल राजू अल्ल अर्जुन पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में मची भगदड़ के बाद चर्चा में आए थे. जिन्होंने विवाद को सुलझाने की पहल की थी. दिल राजू ने सीएम रेवंत रेड्डी से मुलाकात की और फिल्म इंडस्ट्री में कामकाज के पहलुओं पर भी चर्चा की थी.
दिल राजू के ऑफिस और घर समेत आईडी रेड की खबरों ने साउथ में एक बार फिर हड़कंप मचा दिया है. बताया जा रहा है कि हैदराबाद में 8 अलग अलग जगहों पर इनकम टैक्स विभाग की ये कार्रवाई हुई है. हालांकि इस मामले में अभी अधिकारियों और प्रोड्यूसर की ओर से बयान सामने नहीं आया है.
कौन है दिल राजू
दिल राजू का असली नाम वेलमकुचा वेंकट रमना रेड्डी हैं. वह पेशे से तेलुगु फिल्म डिस्ट्रब्यूटर और प्रोड्यूसर हैं. हाल में ही दिल राजू ने बतौर प्रोड्यूसर गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई जिसमें कियारा आडवाणी और राम चरण लीड रोल में रहे. गेम चेंजर एक बिग बजट फिल्म थी जिसका बजट 450 करोड़ रुपये बताया गया था.
VIDEO | Telangana: Income Tax raids in #Hyderabad at eight locations linked to film producer Dil Raju.
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Ie4PGtsUCE
— Press Trust of India (@PTI_News) January 21, 2025
दिल राजू की फिल्में
दिल राजू ने इसके अलावा भी कई बड़ी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है जिसमें महर्षि, जानू, वी, वकील साहब, वारिसु, थैंक यू, जोश, Parugu से लेकर द फैमिली स्टार जैसी फिल्में शामिल हैं.
जीत चुके हैं दो नेशनल अवॉर्ड
साल 2019 की महर्षि और 2016 की Sathamanam Bhavati के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. वहीं कई नंदी अवॉर्ड से लेकर फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.