विवाद के बीच सामने आई ‘कांतारा चैप्टर 1’ की शूटिंग की पहली झलक, युद्ध सीन के बीच नजर आए कलाकार
Advertisement
trendingNow12611204

विवाद के बीच सामने आई ‘कांतारा चैप्टर 1’ की शूटिंग की पहली झलक, युद्ध सीन के बीच नजर आए कलाकार

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की जमकर कमाई करने वाली फिल्म 'कांतारा' के बाद अब इन दिनों एक्टर इसके दूसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान से ही इस फिल्म के एक्टर विवाद में फंस गए हैं. वहीं अब ‘कांतारा  चैप्टर 1’ की शूटिंग की झलक सामने आई हैं.   

Kantara Chapter 1

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी स्टारर आगामी पैन-इंडिया फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ के निर्माता एक भव्य युद्ध सीन की शूटिंग कर रहे हैं. होम्बेल फिल्म्स ने युद्ध सीन को भव्य बनाने के लिए बड़े दल को फिल्म का हिस्सा बनाया है. ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के हालिया आउट पोस्टर ने दर्शकों को इसकी रिलीज के लिए उत्साहित कर दिया है. जानकारी के अनुसार, होम्बेल फिल्म्स वर्तमान में कंतारा: चैप्टर 1 के लिए एक युद्ध सीन की शूटिंग कर रहा है. प्रोडक्शन हाउस एक विशाल क्रू और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ काम कर रहा है. निर्माता एक ऐसे सीन की शूटिंग कर रहे हैं, जो पहले कभी नहीं देखा गया.

कर्नाटक में कदंब युग पर आधारित फिल्म
कंतारा: चैप्टर 1 कर्नाटक में कदंब युग पर आधारित है. कदंब वंश की गिनती भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण वंश के रूप में की जाती है. यह कर्नाटक के कुछ हिस्सों के महत्वपूर्ण शासक थे और उन्होंने इस क्षेत्र की वास्तुकला और संस्कृति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कदंब काल को भारतीय इतिहास में स्वर्ण युग माना जाता है, जो अपनी भव्यता और सुंदरता के लिए जाना जाता है.

मार्शल आर्ट में एक्टर ने दिया एक साल का समय 
कंतारा: चैप्टर 1 के लिए ऋषभ शेट्टी ने खुद को कलारीपयट्टू में ट्रेंड किया. दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे वैज्ञानिक मार्शल आर्ट में से एक मानी जाने वाली कलारीपयट्टू की उत्पत्ति केरल में हुई थी. अभिनेता ने इस ट्रेनिंग में खुद को निखारने के लिए इस मार्शल आर्ट में एक साल तक का समय दिया.

बता दें, इससे पहले कंतारा ने दर्शकों को कोला महोत्सव से परिचित कराया था, जिसे भूत कोला या देव कोला भी कहते हैं. यह भारत के तुलु-भाषी क्षेत्रों में आत्माओं और देवताओं के लिए एक आयोजित नृत्य और पूजा समारोह है. इसमें कोला उत्सव की दुनिया को दिखाया गया था. ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. यश स्टारर ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के बाद ‘कंतारा’ अब तक की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म है. ‘कंतारा’ 54वें आईएफएफआई भारतीय पैनोरमा सेक्शन में भी दिखाया गया था, जहां फिल्म ने सिल्वर पीकॉक - स्पेशल जूरी अवार्ड जीता था.

इनपुट- एजेंसी 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news