सतीश कौशिक को याद कर इमोशनल हुए अनुपम खेर, ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज में दिखाया 47 साल का सफर
Advertisement
trendingNow12611270

सतीश कौशिक को याद कर इमोशनल हुए अनुपम खेर, ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज में दिखाया 47 साल का सफर

Anupam Kher ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखा है. ये पोस्ट एक्टर ने अपने दिवंगत दोस्त सतीश कौशिक की याद में लिखा. एक्टर ने कहा कि तुम बहुत याद आते हो. एक्टर का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

 

सतीश कौशिक और अनुपम खेर

Anupam Kher Satish Kushik Friendship: अनुपम खेर और सतीश कौशिक की दोस्ती बहुत गहरी थी.  सतीश कौशिक के इस दुनिया से जाने के बादग अनुपम एक्सर उनकी बेटी के साथ वीडियो और फोटोज शेयर करते रहते हैं. वहीं, अब अनुपम खेर ने सतीश कौशिक को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

अनुपम हुए इमोशनल

इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने लिखा, मेरी और सतीश की इन दो तस्वीरों में 47 साल साथ बिताई जिंदगी का अंतर है. ऊपर वाली तस्वीर 1978 में मंचित नाटक 'लॉन्ग डेज जर्नी इनटू नाइट' की है और नीचे वाली तस्वीर फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग के दौरान की है. एक्टर ने बिताए पलों को खूबसूरत बताते हुए लिखा, 'तस्वीरें भले ही ब्लैक एंड व्हाइट हैं लेकिन हमारे ये साथ गुजरे साल इंद्रधनुष के रंगों से ज्यादा रंगीन थे! कमबख्त बहुत जल्दी चला गया सतीश कौशिक! तुम्हें और तुम्हारे साथ बिताए पलों को बहुत मिस करता हूं.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

59 साल का टीवी एक्टर 24 घंटे सैफ पर रखेगा नजर, सलमान-शाहरुख तो छोड़िए...अमिताभ बच्चन भी हैं इनके 'अंडर'

सुनाई थी इमोशनल कविता

इससे पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें खेर कश्मीर घाटी में 90 के दशक में हिंदुओं के पलायन की दर्दनाक घटना को याद करते हुए एक कविता सुनाई थी. इमोशनल कविता के एक-एक शब्द में विस्थापितों का दर्द छलका. कविता सुनाते हुए अनुपम खेर की आंखें भी भर आई थीं.

अनुपम खेर ने कवि और फिल्म लेखिका सुनयना काचरू की एक कविता सुनाई थी. सुनयना काचरू भी विस्थापित कश्मीरी पंडित हैं. अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा था, '19 जनवरी, 1990 कश्मीरी हिंदुओं का पलायन दिवस. 35 साल हो गए हैं, जब 5,00,000 से ज्यादा हिंदुओं को उनके घरों से बेरहमी से निकाल दिया गया था. वे घर अभी भी वहीं हैं, लेकिन उन्हें भुला दिया गया है. वे खंडहर हैं. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

सैफ अली खान की पहली फोटो, अस्पताल से लौटे घर, हाथ में बैंडेज और कान के पीछे दिखा चोट का निशान, PHOTOS 

 

इमरजेंसी में आए नजर

इस त्रासदी की शिकार सुनयना काचरू ने उन घरों की यादों के बारे में दिल छूने वाली एक कविता लिखी. कविता की ये पंक्तियां उन सभी कश्मीरी पंडितों को वह मंजर याद दिला देंगी, जो इस भीषण त्रासदी के शिकार हुए थे. यह दुखद और सत्य दोनों है.' वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में अपने अभिनय से चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाया है.

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

 

Trending news