आज हम आपको ऐसे बाल कलाकार के बारे में बताएंगे जो अब इंडिया की सबसे अमीर चाइल्ड एक्ट्रेस बन गई हैं. इस बाल कलाकार की नेट वर्थ 10 करोड़ है. इतना ही नहीं छोटी सी उम्र में इस एक्ट्रेस ने कई दिग्गज सितारों के साथ काम किया है. जानिए ये अभिनेत्री कौन हैं.
Trending Photos
Richest Child Actress: जहां एक ओर कई सितारे सिनेमाजगत में शोहरत हासिल करने के लिए सालों से जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं महज 17 साल की ये एक्ट्रेस इंडिया की सबसे अमीर चाइल्ड एक्ट्रेस बन गई हैं. छोटी सी उम्र में इस बच्ची ने कई दिग्गज सितारों के साथ काम किया और अपनी एक्टिंग से लोगों को इतना इंप्रेस किया कि ये अब लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. इसके साथ ही इस बाल कलाकार अभिनेत्री की नेट वर्थ इतनी ज्यादा है कि जिसे जानकर कई सितारों के पसीने छूट जाएंगे. जानिए ये बाल कलाकार कौन है और किसकी बेटी हैं.
17 साल की हैं सारा अर्जुन
सारा अर्जुन साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं. जो दो दशकों से तेलुगू और हिंदी फिल्म इंडस्ड्री में जाना माना नाम हैं. सारा का जन्म साल 2006 में हुआ था और महज 5 साल की उम्र से ही सारा ने हिंदी फिल्म '404' और तमिल भाषा की फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. यहां तक कि फिल्म 'देइवा थिरुमगल उत्तरार्द्ध' में सारा की एक्टिंग और उनके किरदार की खूब तारीफ हुई.
कई दिग्गज एक्टर्स संग किया काम
सारा अर्जुन (Sara Arjun) ने बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर्स के साथ काम किया. सलमान खान की फिल्म 'जय हो', इमरान हाशमी की 'डायन', ऐश्वर्या राय बच्चन की 'जज्बा' में भी वो नजर आईं. इसके अलावा 'राउडी राठौड़', 'रईस', 'सीक्रेट सुपरस्टार', 'डियर कॉमरेड' और 'थलाइवी' फिल्मों में भी सारा ने काम किया है.
सबसे बड़ा ब्रेक
सारा अर्जुन (Sara Arjun) को अब तक के करियर में सबसे बड़ा ब्रेक मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' में मिला. इस फिल्म में सारा अर्जुन ने ऐश्वर्या राय बच्चन के किरदार में युवा नंदिनी का रोल निभाया. हालांकि इस फिल्म के पार्ट 1 में उनका रोल छोटा था लेकिन पार्ट 2 में अहम भूमिका में दिखीं. इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया और सारा अर्जुन की पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गई.
सबसे अमीर चाइल्ड एक्ट्रेस
सारा अर्जुन की ना केवल पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है बल्कि उनकी एक्टिंग के भी लोग मुरीद है.तमिल सिनेमा की इस बाल कलाकार के नाम सबसे अमीर चाइल्ड एक्टर होने का रिकॉर्ड है. इनकी कुल नेट वर्थ 10 करोड़ है. सारा के फैंस ने उनकी फिल्मों के लुक की कई सारी फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों में सारा पर से फैंस का नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है.