NEET UG: MBBS की सीटों में 97% की हुई बढ़ोतरी; यहां देखें सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज वाले राज्यों की लिस्ट
Advertisement
trendingNow11610249

NEET UG: MBBS की सीटों में 97% की हुई बढ़ोतरी; यहां देखें सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज वाले राज्यों की लिस्ट

NEET: उत्तर प्रदेश के मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने राज्य सरकार द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेजों में 1,300 नई MBBS सीटें जोड़ने की घोषणा की है. आप नीचे देशभर में सबसे ज्यादा MBBS सीट वाले राज्यों की लिस्ट देख सकते हैं.

NEET UG: MBBS की सीटों में 97% की हुई बढ़ोतरी; यहां देखें सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज वाले राज्यों की लिस्ट

NEET: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री भारती प्रवीन पवार ने कल संसद में बताया कि जहां साल 2014 से पहले देशभर में 387 मेडिकल कॉलेज थे, वहीं आज के समय में पूरे देशभर में 660 मेडिकल कॉलेज हैं. ऐसे में पिछले 8 सालों में देशभर में मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 71 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में एमबीबीएस (MBBS) की सीटों में 97 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जहां देशभर में साल 2014 से पहले एमबीबीएस की 51,348 सीटें थीं, वहीं अब इसकी संख्या बढ़कर 1,01,043 हो गई है. इनमें से एमबीबीएस की 52,778 सीटें देश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध हैं और बाकी एमबीबीएस की 48,265 सीटें प्रेइवेट मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध हैं.

वहीं बात करें पोस्ट ग्रेजुएट की सीटों की, तो पीजी सीटों में 110 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जहां साल 2014 से पहले मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएट की 31,185 सीटें थीं, वो अब बढ़कर 65,335 हो गई हैं. इसमें 13,246 पीजी सीटें डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (DNB) / फैलोशिप ऑफ नेशनल बोर्ड (FNB) में, बाकी 1,621 पीजी सीटें कॉलेज ऑफ फिजिशियन एंड सर्जन (CPS) में हैं.

ये हैं सबसे ज्यादा MBBS सीट वाले राज्य:

स्टेट सरकारी कॉलेज सरकारी कॉलेजों में सीटें प्राइवेट कॉलेज प्राइवेट कॉलेजों में सीटें कुल कॉलेज कुल सीटें
तमिलनाडु 38 5225 34 6000 72 11225
महाराष्ट्र 30 4925 34 5370 64  10295
उत्तर प्रदेश 35 4303 32 4950 67 9253
आंध्र प्रदेश 13 2485 19 3150 32 5635
राजस्थान 21 3425 9 1650 30 5075
गुजरात 23 4250 14 2350 37 6600
कर्नाटक 23 3525 44 7495 67 11020
तेलंगाना 19 3015 27 4400 46 7415
पश्चिम बंगाल 26 3825 7 1000 33 4825
मध्य प्रदेश 14 2180 11 2000 25 4180

हालांकि, बता दें कि इसी बीच उत्तर प्रदेश के मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने राज्य सरकार द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेजों में 1,300 नई MBBS सीटें जोड़ने की घोषणा की है. इसके अलावा 2023-24 के शैक्षणिक वर्ष से राज्य में 13 नए मेडिकल कॉलेज भी शुरू किए जाएंगे.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news