'उमर बीजेपी की गोद में बैठकर बड़े हुए हैं, अब उसे कोस रहे हैं', NC नेता को सज्जाद लोन ने सुनाई खरी-खरी
Advertisement
trendingNow12449613

'उमर बीजेपी की गोद में बैठकर बड़े हुए हैं, अब उसे कोस रहे हैं', NC नेता को सज्जाद लोन ने सुनाई खरी-खरी

Jammu-Kashmir News: सज्जाद ने कहा, 'यह विधानसभा जम्मू-कश्मीर का दर्जा वापस नहीं देगी, लेकिन समय आएगा जब एक संघीय समाधान होगा जो अलग हो सकता है, लेकिन समान तर्ज पर होगा और हम इसके पक्ष में हैं कि इसे वापस आना चाहिए, लेकिन हम लोगों से झूठ नहीं बोलेंगे कि एक यूटी विधानसभा 370 को वापस ला सकती है. 

'उमर बीजेपी की गोद में बैठकर बड़े हुए हैं, अब उसे कोस रहे हैं', NC नेता को सज्जाद लोन ने सुनाई खरी-खरी

Jammu-Kashmir Chunav: पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने कुपवाड़ा के मकाम शाहवाली में कहा कि मैं धर्मनिरपेक्ष गठबंधन से हाथ मिलाऊंगा, लेकिन कश्मीर नीति अलग होनी चाहिए. सज्जाद लोन ने कहा कि हम 370 को हटाने के मुद्दे को जिंदा रखेंगे, क्योंकि यह अवैध रूप से किया गया था.

सज्जाद ने कहा, 'यह विधानसभा जम्मू-कश्मीर का दर्जा वापस नहीं देगी, लेकिन समय आएगा जब एक संघीय समाधान होगा जो अलग हो सकता है, लेकिन समान तर्ज पर होगा और हम इसके पक्ष में हैं कि इसे वापस आना चाहिए, लेकिन हम लोगों से झूठ नहीं बोलेंगे कि एक यूटी विधानसभा 370 को वापस ला सकती है. 

लोन बोले-सेक्युलर गठबंधन को तवज्जो दूंगा

उन्होंने कहा कि हम अनुच्छेद को हटाने की करवाई को जिंदा रखेंगे क्योंकि यह अवैध था और वैधानिकता के दायरे में नहीं किया गया था. लोन ने कहा, 'अभी मैं सभी से दूरी बनाए हुए हूं, लेकिन दिल से कह रहा हूं कि मैं धर्मनिरपेक्ष गठबंधन को प्राथमिकता दूंगा, लेकिन हमने मानवाधिकार उल्लंघनों के बारे में भी बात करनी होगी और देखना होगा कि धर्मनिरपेक्ष गठबंधन की कश्मीर नीति अलग होगी या नहीं.' 

सज्जाद ने उमर अब्दुल्ला पर भी निशाना साधा और कहा कि वह भाजपा की गोद में बैठकर बड़े हुए हैं और आज वे भाजपा को गलत कह रहे हैं.' सज्जाद ने कहा, "मैंने 2014 में मोदी को भाई कहा था, लेकिन जब कश्मीर में हत्याएं हो रही थीं, तब उमर विदेश मंत्री थे और उमर दुनिया भर में कश्मीर में हो रही हतियाओं को सही ठहरा रहे थे और आज, वे कह रहे हैं कि भाजपा गलत है.' 

उमर का बीजेपी पर निशाना

 

दूसरी ओर, उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि शांत रहने वाले जम्मू संभाग में हाल में हुए आतंकवादी हमले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कथित नाकामी दिखाते हैं और पार्टी को जम्मू-कश्मीर की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद के लिए नेकां, कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को जिम्मेदार ठहराकर पाकिस्तान को ‘क्लीन चिट’ दी है. 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद की क्या स्थिति है जहां हमारे बहादुर बल के जवानों को अक्सर निशाना बनाया जाता है? भाजपा को पहले जवाब देना चाहिए कि 2014 के बाद जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद क्यों फैला, खासकर पिछले तीन वर्षों में जब हमले बढ़े हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू का कोई ऐसा स्थान नहीं है जहां पर आतंकवादी हमले नहीं हुए हों, फिर चाहे चिनाब घाटी हो, पीर पंजाल क्षेत्र हो या रियासी, कठुआ,उधमपुर, जम्मू और सांबा हो... यह उनकी (भाजपा सरकार की) नाकामी को प्रतिबिंबित करता है और पार्टी को इसे स्वीकार कर जनता से माफी मांगनी चाहिए.'

Trending news