UPSC Jobs 2024: इन क्षेत्रों के विशेषज्ञों के लिए निकली वैकेंसी, आपके पास हो इनमें डिग्री तो फौरन करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow12265754

UPSC Jobs 2024: इन क्षेत्रों के विशेषज्ञों के लिए निकली वैकेंसी, आपके पास हो इनमें डिग्री तो फौरन करें अप्लाई

UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने रोजगार समाचार मई (25-31) 2024 में विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. आप यूपीएससी भर्ती अभियान से संबंधित पात्रता, आयु सीमा, आवेदन और चयन प्रक्रिया समेत सभी डिटेल्स यहां देख सकते हैं.

UPSC Jobs 2024: इन क्षेत्रों के विशेषज्ञों के लिए निकली वैकेंसी, आपके पास हो इनमें डिग्री तो फौरन करें अप्लाई

UPSC Specialist Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. यह वैकेंसी उप अधीक्षण पुरातत्वविद्, सिविल हाइड्रोग्राफिक अधिकारी, विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर विशेषज्ञ समेत विभिन्न पदों के लिए निकाली गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यहां भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स चेक कर सकते हैं...

आवेदन की लास्ट डेट
यूपीएससी की ओर से निकाली गई स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 13 जून 2024 तक अपने आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. 

वैकेंसी डिटेल्स
यूपीएससी के इस भर्ती अभियान के तहत उप अधीक्षण पुरातत्व रसायनज्ञ, उप अधीक्षण पुरातत्वविद्, सिविल हाइड्रोग्राफिक अधिकारी, फॉरेंसिक मेडिसिन में विशेषज्ञ ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कुल 322 विभिन्न पद भरे जाने हैं. 
उप अधीक्षक-04
उप अधीक्षण पुरातत्ववेत्ता-67
सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर-04
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (फॉरेंसिक मेडिसिन)- 6 पद 
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल मेडिसिन)- 61 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल सर्जरी)- 39 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (बाल चिकित्सा नेफ्रोलॉजी)- 3 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (बाल रोग)- 23 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (एनेस्थिसियोलॉजी)- 2 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (त्वचाविज्ञान, वेनेरोलॉजी और कुष्ठ रोग)- 2 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (जनरल मेडिसिन)- 4 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (जनरल सर्जरी)- 7 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (प्रसूति एवं स्त्री रोग)- 5 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (नेत्र विज्ञान)- 3 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (ऑर्थोपेडिक्स)- 2 पद

शैक्षणिक योग्यता
उप अधीक्षण पुरातत्वविद्: पुरातत्व/भारतीय इतिहास (एक विषय या पेपर के रूप में प्राचीन भारतीय इतिहास या मध्यकालीन भारतीय इतिहास के साथ) या मानव विज्ञान (एक विषय या पेपर के रूप में पाषाण युग के पुरातत्व के साथ) या भूविज्ञान (एक विषय या पेपर के रूप में प्लेइस्टोसिन भूविज्ञान के साथ) में मास्टर्स और पुरातत्व में कम से कम एक साल की पीजी या एडवांस डिप्लोमा 

उप अधीक्षण पुरातत्वविद् के लिए आयु सीमा
यूआर/ईडब्ल्यूएस - 35 साल
ओबीसी - 38 साल
एससी/एसटी - 40 साल
PwBDs -45 साल

अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और पदों के अनुसार आयु सीमा में छूट से संबंधित जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन चेक करें. 
 
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in/Recruitment सेक्शन पर जाएं.
होमपेज पर यूपीएससी भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद सभी जरूरी डिटेल्स प्रदान करें.
अब अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें.
इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
आगे के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

Trending news