UPSC Jobs: यूपीएससी की इस वैकेंसी के लिए बिना परीक्षा होगी भर्ती, ऑफिसर पदों के लिए मांगे आवेदन
Advertisement
trendingNow12203627

UPSC Jobs: यूपीएससी की इस वैकेंसी के लिए बिना परीक्षा होगी भर्ती, ऑफिसर पदों के लिए मांगे आवेदन

UPSC Vacancy 2024: आपके पास भारत सरकार में ऑफिसर की जॉब पाने का शानदार मौका है. यूपीएससी ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो यहां गई डिटेल्स को जरूर पढ़ें.

UPSC Jobs: यूपीएससी की इस वैकेंसी के लिए बिना परीक्षा होगी भर्ती, ऑफिसर पदों के लिए मांगे आवेदन

UPSC Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की तलश कर रहे हैं और कोई आपसे कहे कि आपको भारत सरकार में ऑफिसर की नौकरी मिल सकती है, तो पक्का आपको इस बात पर भरोसा नहीं होता, लेकिन बढ़िया जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह शानदार अपॉर्चुनिटी है.

यूपीएससी (UPSC) की ओर से विभिन्न पदों पर बहाली की जा रही है. ऐसे में आपके पास बिना एग्जाम दिए यह नौकरी पाने का मौका है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं. यहां देखें भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स...

इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
यूपीएससी की इस भर्ती के तहत कैंडिडेट्स के पास आवेदन करने के 2 मई 2024 तक का समय है. 

वैकेंसी डिटेल
यूपीएससी के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 109 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी.  
साइंटिस्ट-बी - 3 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर - 42 पद
अन्वेषक ग्रेड- I - 2 पद
असिस्टेंट केमिस्ट - 3 पद
मरीन सर्वेयर-कम डिप्टी डायरेक्टर जनरल - 6 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर - 13 पद
मेडिकल ऑफिसर - 40 पद

जरूरी योग्यता
यूपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. ऐसे में आवेदन करने से पहले आपको भर्ती नोटिफिकेशन अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए.

आवेदन शुल्क
ऑफिसर पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 25 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी, एसटी, बेंचमार्क विकलांगता कैटेगरी के कैंडिडेट्स और महिला आवेदकों आवेदन शुल्क भुगतान में छूट दी गई है. एप्लीकेशन फीस का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद या नेट बैंकिंग के जरिए या वीज़ा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई से कर सकते हैं

Trending news