JEE Main 2022 Result आज होगा घोषित, जानिए कैसे कर सकते हैं चेक
Advertisement
trendingNow11291949

JEE Main 2022 Result आज होगा घोषित, जानिए कैसे कर सकते हैं चेक

JEE Main 2022 Result Update: जेईई मेन्स 2022 के रिजल्ट को जेईई मेन्स (JEE Mains) की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसका परिणाम देखने का तरीका क्या है?

JEE Main 2022 Result

JEE Main 2022 Result Today: जेईई मेन्स 2022 का रिजल्ट (JEE Main 2022 Result) आज (रविवार को) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) जारी कर सकती है. जिन स्टूडेंट्स ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) की मेन्स की परीक्षा (Main Exam) दी थी, उनके लिए खुशखबरी है. वो आज अपना रिजल्ट देख पाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 7 अगस्त को जेईई मेन्स 2022 रिजल्ट (JEE Main 2022 Result) घोषित करेगी. बता दें कि जेईई मेन्स का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से अभी तक रिजल्ट जारी किए जाने के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

जेईई मेन्स 2022 एग्जाम की Answer Key हो चुकी है जारी

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) जेईई मेन्स 2022 एग्जाम की आंसर की (Answer Key) बीते 3 अगस्त को जारी कर चुका है. एनटीए की तरफ से स्टूडेंट को ये अवसर भी दिया गया था कि अगर उन्हें आंसर की को लेकर कोई आपत्ति है तो वो 5 अगस्त से पहले शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

यहां देख सकते हैं JEE Main 2022 Result

जान लें कि जेईई मेन्स 2022 का रिजल्ट (JEE Main 2022 Result) ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. जेईई मेन्स 2022 एग्जाम की आंसर की पहले से ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

JEE Main 2022 Result कैसे करें चेक?

- जेईई मेन्स 2022 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाएं.

- इसके बाद JEE Main Result Session 2 के लिंक पर क्लिक करें, जो होम पेज पर आपको दिखाई देगा.

- फिर आप अपनी Login डिटेल्स भरें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर पाएंगे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news