बिहार सरकार यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास करने पर राज्य की महिलाओं को 1 लाख रुपये देती है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला उम्मीदवारों को अप्लाई करना होगा. बिहार सरकार ने फॉर्म जारी कर दिया है. यहां जानिये उसके लिए कैसे अप्लाई करना है और इसकी लास्ट डेट क्या है.
Trending Photos
UPSC News: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाली बिहार की महिलाओं को राज्य सरकार एक लाख रुपये की सहायता राशि देती है. लेकिन ये राशि सिर्फ उन महिलाओं को मिलती है, जिन्होने यूपीएससी सिविल सेवा के प्रारंभिक परीक्षा में पास किया है. बिहार सरकार साल 2021 में केंद्रीय और राज्य सिविल सेवाओं की परीक्षा में शामिल होने वाली महिला अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की घोषणा की थी. बता दें कि ये सहायता राशि यूपीएससी और बीपीएससी दोनों की प्रारंभिक परीक्षाओं में पास होने वाली महिला अभ्यर्थियों को मिलेगी. दरअसल सरकार ये राशि मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू की तैयारी के लिए देती है. बता दें कि यूपी और राजस्थान की तरह बिहार उन राज्यों में शामिल है, जहां से सबसे ज्यादा कैंडिडेट यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करते हैं.
बता दें कि बिहार में इससे पहले SC, ST और अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को पहले से इसका लाभ मिलता रहा है. महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.
योजना का लाभ उठाने के लिए क्या चाहिए योग्यता?
इस योजना का लाभ वे सभी महिला उम्मीदवार उठा सकती हैं, जिन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का प्री निकाल लिया हो और जो बिहार की मूल निवासी हैं. हालांकि अगर उम्मीदवार पहले से किसी सरकारी संस्थान में काम करती है तो वह इसके लिये योग्य नहीं मानी जाएगी .
कैसे करें आवेदन :
आवेदन करने के लिए महिला उम्मीदार यहां दिये गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकती हैं- https://wcdc.bihar.gov.in/Careers
प्रोत्साहन राशि के लिए महिला उम्मीदवार 21 अगस्त तक आवेदन कर सकती हैं. किसी भी प्रकार की मदद के लिए 0612-2506068 नंबर पर कॉल कर सकती है.