mpbse.nic.in: जारी टाइम टेबल के मुताबिक, कक्षा 12 एमपी बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी को हिंदी (वोकेशनल स्टूडेंट्स समेत) के साथ शुरू होगी.
Trending Photos
MP Board Exams 2025 Date Sheet: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (एमपीबीएसई) ने एमपी बोर्ड कक्षा 10, 12 के लिए बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. जो उम्मीदवार कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, वे एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in के माध्यम से टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं.
नोटिस के मुताबिक, कक्षा 10 और 12 एमपी की परीक्षाएं 25 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा.
कक्षा 10 की परीक्षा 27 फरवरी को पहले सब्जेक्ट के रूप में हिंदी के साथ शुरू होगी, उसके बाद 28 फरवरी, 1 मार्च, 3 मार्च को उर्दू, नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेम वर्ड (एआई) और अंग्रेजी का पेपर होगा. कक्षा 10 के लिए बोर्ड परीक्षा 19 मार्च, 2025 को साइंस के पेपर के साथ खत्म होगी.
जारी टाइम टेबल के मुताबिक, कक्षा 12 एमपी बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी को हिंदी (वोकेशनल स्टूडेंट्स समेत) के साथ शुरू होगी. अंग्रेजी (वोकेशनल स्टूडेंट्स समेत) की परीक्षा 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी. उनके लिए बोर्ड परीक्षा 25 मार्च तक चलेगी. 25 को गणित का उनका आखिरी पेपर होगा.
जिद थी कि IAS बनना है, पहले अटेंप्ट में बनी IPS फिर दोबारा दिया USPC और बन गईं आईएएस
2024 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एमपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट 24 अप्रैल को घोषित किए गए थे. रिजल्ट के आधार पर, कक्षा 10वीं के लिए कुल पास प्रतिशत 58.10 फीसदी दर्ज किया गया था, लड़कियों ने 61.87 का पासिंग प्रतिशत हासिल किया था. दूसरी ओर, लड़कों ने 54.35 प्रतिशत पासिंग पर्सेंटज दर्ज किया. 2024 में एमपी बोर्ड की 12वीं क्लास का पास प्रतिशत 64.49 फीसदी था.
IIT इंदौर ने बनाए ऐसे जूते जो हर कदम से बनाएंगे बिजली, रीयल टाइम लोकेशन भी बातएंगे