JEE Main 2025 का फॉर्म भरने में हो गई थी गलती, आज से सुधार सकते हैं इतनी चीज
Advertisement
trendingNow12531871

JEE Main 2025 का फॉर्म भरने में हो गई थी गलती, आज से सुधार सकते हैं इतनी चीज

JEE Main 2025 Application Form Correction: यदि करेक्शन के कारण आवेदन फीस में बढ़ोतरी हुई है, तो भुगतान करें. अन्यथा, आपके करेक्शन का माना नहीं जाएगा.

JEE Main 2025 का फॉर्म भरने में हो गई थी गलती, आज से सुधार सकते हैं इतनी चीज

JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज 26 नवंबर को संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( JEE) मेन 2025 के लिए आवेदन फॉर्म सुधार विंडो खोलेगी. जिन उम्मीदवारों ने jeemain.nta.nic.in पर परीक्षा के लिए आवेदन किया था और उन्हें अपने फॉर्म में बदलाव करने की आवश्यकता है, वे 27 नवंबर तक ऐसा कर सकते हैं.

करेक्शन विंडो के दौरान, उन्हें अपना मोबाइल नंबर, ईमेल पता, परमानेंट/ करंट एड्रेस, इमरजेंसी कॉन्टेक्ट डिटेल और फोटो बदलने/ अपडेट करने की इजाजत नहीं है. कैंडिडेट इनमें से किसी एक को अपडेट कर सकते हैं.

  • नाम

  • मां का नाम

  • पिता का नाम

वे इन सभी फील्ड को बदल सकते हैं.

  • कक्षा 10/ समकक्ष डिटेल

  • कक्षा 12/समकक्ष डिटेल

  • पैन नंबर

  • जन्म तिथि

  • लिंग

  • कैटेगरी

  • सब कैटेगरी

  • पीडब्ल्यूडी स्टेट्स

  • साइन

जेईई मेन 2025: करेक्शन फेसेलिटी का इस्तेमाल कैसे करें

  • jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • कैंडिडेट एक्टिविटी टैब के तहत दिए गए सेशन 1 करेक्शन लिंक को खोलें.

  • मांगी गई जानकारी प्रदान करके लॉगिन करें.

  • वह फील्ड चुनें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं.

  • जरूरी बदलाव करें. यदि जरूरी हो तो डॉक्यूमेंट अपलोड करें और सबमिट कर दें.

  • यदि करेक्शन के कारण आवेदन फीस में बढ़ोतरी हुई है, तो भुगतान करें. अन्यथा, आपके करेक्शन का माना नहीं जाएगा.

  • आखिर में, अपना करेक्शन सबमिट करें और एक्नॉलेजमेंट स्लिप डाउनलोड करें.

उम्मीदवारों को पेपर, परीक्षा का माध्यम और परीक्षा शहर की प्राथमिकता बदलने की भी अनुमति है. परीक्षा शहर उम्मीदवार के स्थायी और वर्तमान पते के आधार पर आवंटित किया जाएगा.

सुधार के बाद, यदि फॉर्म में किसी बदलाव के कारण आवेदन फीस बढ़ता है, तो उम्मीदवारों को इसका भुगतान करना होगा. एनटीए ने कहा कि भुगतान के बाद ही सुधारे गए फील्ड फॉर्म में अपडेट किए जाएंगे. इसमें यह भी कहा गया है कि यदि सुधार के बाद फीस कम हो जाती है तो एजेंसी अभ्यर्थियों को धनराशि वापस नहीं करेगी.

JEE Advance टॉपर ने IIT से ग्रेजुएट होने के बाद भी नहीं की नौकरी, अब कर रहे ये काम

Teacher App: क्या है टीचर ऐप और स्टूडेंट्स के लिए कैसे होगा फायदेमंद?

Trending news