आईटी और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में खरीदारी तेज होने से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार चौथे कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 348.80 अंक यानी 0.58 प्रतिशत चढ़कर 60649.38 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 397.73 अंक तक उछल गया था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 101.45 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17915.05 अंक पर पहुंच गया. इस बारे में बता रहें हैं Omniscience Capital के अश्विनी कुमार शमी.