Business Leader: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के गुरु कौन हैं? सफेद कपड़े हैं इस 'धनकुबेर' की पहचान
Advertisement
trendingNow11293167

Business Leader: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के गुरु कौन हैं? सफेद कपड़े हैं इस 'धनकुबेर' की पहचान

Mr White and White Share Market: इस अरबपति कारोबारी की गिनती दुनिया के बड़े रईसों में होती है. हजारों निवेशक और ट्रेडर्स इन्हें अपना गुरू मानते हैं. कारोबार जगत की ये दिग्गज हस्ती अक्‍सर सफेद कपड़े पहनती है. इसलिए शेयर मार्केट में लोग इन्‍हें 'मिस्टर व्‍हाइट एंड व्‍हाइट' के नाम से भी जानते हैं. 

 

Business Leader: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के गुरु कौन हैं? सफेद कपड़े हैं इस 'धनकुबेर' की पहचान

Rakesh Jhunjhunwala, Radhakishan Damani: आप शेयर मार्केट (Share Market) के मशहूर और नामीगिरामी निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के बारे में बखूबी जानते होंगे. लेकिन शायद आपको ये नहीं पता होगा कि कारोबारी जगत में अपनी गहरी पैठ जमा चुके और अपने फैंस को करोड़ों के निवेश की सही सलाह देने वाले इस शख्स का गुरू यानी मेंटर कौन है? अगर आपको इस सवाल का जवाब नहीं पता तो आइए हम बताते हैं, उनके बारे में वो जानकारी जिससे बहुत से लोग अनजान हैं. 

शेयर बाजार का बड़ा नाम

देश में जब भी शेयर मार्केट का जिक्र छिड़ता है तो शेयर मार्केट से पैसा कमाने की चाहत रखने वालों के बीच इस शख्स की चर्चा तो बस अपने आप ही छिड़ जाती है. सस्पेंस खत्म करते हुए बता दें कि झुनझुनवाला के गुरू के किस्से तो हर्षद मेहता (Harshad Mehta) के समय से ही मशहूर हैं. इनके बारे में कहा जाता है कि ये हस्ती जिस शेयर पर ये हाथ रख दें वह दौड़ पड़ता है. इनका नाम है राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani). जो दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के गुरु होने के साथ देश की एक बहुत बड़ी रिटेल कंपनी चलाते हैं. निवेशकों की दुनिया में इनका नाम बड़े आदर और सम्मान से लिया जाता है. इनकी गिनती देश के 3 सबसे बेहतरीन इनवेस्टरों में होती है. बाकी बचे दो निवेशकों में राकेश झुनझुनवाला और रमेश दमानी का नाम शामिल हैं. 

राधाकिशन दमानी की प्रोफाइल

आपको बताते चलें कि राधाकिशन दमानी रीटेल चेन डीमार्ट (DMart) को चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के संस्‍थापक हैं. दमानी की गिनती दुनिया के बड़े रईसों में होती है. वह ब्राइट स्‍टार इंवेस्‍टमेंट नाम की निवेश फर्म के जरिये अपना पोर्टफोलियो मैनेज करते हैं. गौरतलब है कि अपनी काबिलियत के चलते राधाकिशन दमानी फरवरी 2020 में देश के दूसरे सबसे अमीर शख्‍स बन गए थे.

दमानी निवेशकों को एक बुनियादी सलाह जरूर देते हैं. वह यह कि किसी भी कंपनी में पैसा लगाने से पहले उसकी वित्तीय स्थिति जरूर देख लें. यह भी देखें कि कहीं कंपनी पर ज्यादा कर्ज तो नहीं है. किसी भी शेयर में छोटी अवधि के लिए पैसा लगाने से बचें. किसी एक सेक्टर के बजाय हर सेक्टर के अच्छे शेयरों पर नजर रखें.

सफेद कपड़े हैं पहचान और धार्मिक मान्यता

आपको बताते चलें कि राधाकिशन दमानी मूलरूप से राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) जिले से आते हैं. इनका जन्म 1956 को हुआ था. राधाकिशन दमानी अक्‍सर सफेद कपड़े पहनते हैं. यही कारण है कि शेयर बाजार के दिग्गजों में वह 'मिस्टर व्‍हाइट एंड व्‍हाइट' के नाम से भी मशहूर हैं. उनके बारे में एक और बात बेहद मशहूर है. वो ये कि धार्मिक मान्यताओं को मानने वाले दमानी हर कुंभ में जाकर गंगा स्नान करते हैं. दमानी पूरी तरह से वेजिटेरियन हैं जो अपनी डाइट में अंडा, मांस, शहद और दूध जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स नहीं खाते हैं. 

कभी 1 BHK में रहते थे, आज सबसे महंगा घर

एक दौर ऐसा भी था जब उनका परिवार देश की वित्तीय राजधानी मुंबई स्थित एक सिंगल रूम वाले अपार्टमेंट में रहता था. इसके बाद उन्होंने अपनी काबिलियत के दम भारत में सबसे महंगा घर खरीदा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ मुंबई के पॉश और आलीशान इलाके मालाबार हिल्स में जिस घर को उन्‍होंने खरीदा है, उसकी कीमत 1,001 करोड़ रुपये है. दमानी ने अपने छोटे भाई गोपीकिशन दमानी के साथ मिलकर यह प्रॉपर्टी खरीदी है. उन्‍होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से कॉमर्स की पढ़ाई शुरू की थी. लेकिन, उसे पहले ही साल छोड़ दिया. दमानी के पिता शिव किशन दमानी स्टॉक ब्रोकर थे. पिता की मृत्यु के बाद राधाकिशन दमानी ने भाई गोपीकिशन दमानी के साथ शेयर बाजार पर फोकस करते हुए 5000 रुपये के साथ अपने निवेश की शुरुआत की थी.

23 साल पहले रखे थे रिटेल सेक्‍टर में कदम

एवेन्यू सुपरमार्ट्स में दमानी परिवार की 80%हिस्‍सेदारी है. ये बड़ी कंपनी रिटेल ब्रांड डीमार्ट चलाती है. एवेन्यू सुपरमार्ट्स नाम की ये कंपनी मार्च 2017 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. पिछले कुछ सालों में इसने निवेशकों का भरपूर रिटर्न दिए हैं. राधाकिशन दमानी को भारत के रि‍टेल कारोबार का किंग कहा जाता है. उन्होंने 1999 में रि‍टेल बिजनस शुरू किया था. तब कुमार मंगलम बिड़ला और फ्यूचर ग्रुप के किशोर बियानी भी इस सेक्टर में नहीं आए थे. 

डी मार्ट की खासियत

आपको बता दें कि साल 2002 में मुंबई के पवई इलाके में डीमार्ट का पहला स्टोर खुला था. तब से लेकर आज तक कंपनी के स्टोर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज की बात करें तो भारत के 11 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश (UT) में कंपनी के करीब 240 स्टोर हैं. डीमार्ट के स्‍टोरों की एक खास बात है. वह यह कि कोई भी स्टोर किराये पर नहीं होता है. मतलब यह है कि सभी स्टोर कंपनी के होते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news