Smart Metering Transition: गर्म‍ियों में ब‍िजली ब‍िल हो जाएगा कम, केंद्रीय मंत्री ने बताया तरीका; आज ही कर लें यह काम
Advertisement
trendingNow11619475

Smart Metering Transition: गर्म‍ियों में ब‍िजली ब‍िल हो जाएगा कम, केंद्रीय मंत्री ने बताया तरीका; आज ही कर लें यह काम

RK Singh: बिजली और न्‍यू एंड र‍िन्‍युएबल एनर्जी म‍िन‍िस्‍टर ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर यूज करने से बिजली आपूर्तिकर्ताओं के लिये परिचालन और वित्तीय लागत कम हो जाती है. इसका कारण यह है क‍ि ग्राहक अकाउंट में एडवांस पैसा जमा कर देते हैं.

Smart Metering Transition: गर्म‍ियों में ब‍िजली ब‍िल हो जाएगा कम, केंद्रीय मंत्री ने बताया तरीका; आज ही कर लें यह काम

Smart Metering Transition: अगर आप भी ब‍िजली के बढ़ते ब‍िल से परेशान हैं तो यह खबर आपके काम की है. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने गर्म‍ियों में ब‍िजली ब‍िल कम करने का तरीका बताया है. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने बिजली ग्राहकों से स्मार्ट प्रीपेड मीटर का उपयोग करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा इससे बिजली बिल में 2.5 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है. बिजली और न्‍यू एंड र‍िन्‍युएबल एनर्जी म‍िन‍िस्‍टर ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर यूज करने से बिजली आपूर्तिकर्ताओं के लिये परिचालन और वित्तीय लागत कम हो जाती है. इसका कारण यह है क‍ि ग्राहक अकाउंट में एडवांस पैसा जमा कर देते हैं.

स्मार्ट प्रीपेड मीटर का बेहतर अनुभव
सिंह ने कहा, 'अगर आपके पास स्मार्ट प्रीपेड मीटर है, बिजली की लागत दो से ढाई प्रतिशत तक कम होगी और इससे ग्राहकों को फायदा होगा.' मंत्री ने कहा कि स्मार्ट मीटर के उपयोग से व्यवस्था डिजिटल और स्वचालित बनेगी और कुल मिलाकर इससे एफ‍िश‍िएंसी बढ़ेगी. इससे उन सेक्‍टर की पहचान करने में मदद मिलेगी जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है. रिपोर्ट के अनुसार, बिल के पारंपरिक पोस्ट-पेड मीटर प्रणाली की तुलना में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव हो रहा है.

सर्वे में शामिल 92 प्रतिशत ग्राहकों ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाना ज्‍यादा आसान है जबकि 50 प्रतिशत ने बिजली बिल में सुधार की बात कही. मैकआर्थर फाउंडेशन और ब्लूमबर्ग फिलैनथ्रोपीज के सहयोग से काउंसिल ऑफ एनर्जी, एनवायर्नमेंट एंड वॉटर (CEEW) के सर्वे के अनुसार करीब 63 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि वे अन्य उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर लगाने को कहेंगे. सर्वे में छह राज्यों...असम, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और यूपी के 18 जिलों के 4,500 लोग शामिल हुए. (Source : PTI)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news