Advertisement
trendingPhotos1657853
photoDetails1hindi

Bank FD Rates 2023: ये 5 बैंक दे रहे हैं 8.5% तक का ब्‍याज; न‍िवेश करने से पहले कर लें पूरी जानकारी

Bank FD Rates: आरबीआई की तरफ से प‍िछले करीब एक साल में तेजी से रेपो रेट में इजाफा क‍िया गया है. इसका असर यह हुआ है क‍ि बैंकों ने एफडी के रेट में भी इजाफा क‍िया है. बैंक रेगुलर कस्‍टमर्स के साथ सीनियर सिटीजन को अच्‍छा ब्‍याज ऑफर कर रहे हैं. कुछ बैंक FD पर 8.50 प्रत‍िशत तक का सालाना ब्‍याज दे रहे हैं. आइए जानते हैं पांच बैंकों की ब्‍याज दर के बारे में-

1/5

एक्‍स‍िस बैंक एक साल के ल‍िए 6.75%, दो साल के ल‍िए 7.26% और 3 साल के ल‍िए 7.00% ब्‍याज ऑफर कर रहा है. तीनों ही टेन्‍योर के ल‍िए सीन‍ियर स‍िटीजन को 0.75% का अत‍िर‍िक्‍त ब्‍याज द‍िया जा रहा है.

2/5

बंधन बैंक एक साल के ल‍िए 7.25%, 600 दिन के ल‍िए 8.00%, 2 साल व 3 साल के ल‍िए 7.25% की ब्‍याज दर ऑफर करा है. सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए हर टेन्‍योर में 0.50% का अत‍िर‍िक्‍त ब्‍याज द‍िया जा रहा है.

3/5

RBL बैंक एक साल के ल‍िए 7.00%, 725 दिन द‍िन के ल‍िए 7.80%, 2 साल व 3 साल के ल‍िए 7.00% की ब्‍याज दर ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के ल‍िए बैंक की तरफ से 0.50% अत‍िर‍िक्‍त ब्‍याज ऑफर‍ क‍िया जा रहा है.

4/5

IDFC फर्स्‍ट बैंक एक साल के ल‍िए 6.75%, 2 साल के ल‍िए 7.25% और 3 साल के ल‍िए 7.75% का ब्‍याज द‍िया जा रहा है. बैंक की तरफ से तीनों ही टेन्‍योर से पर 0.50% अत‍िर‍िक्‍त ब्‍याज ऑफर‍ क‍िया जा रहा है.

 

5/5

DCB बैंक की तरफ से एक साल की एफडी के ल‍िए 7.25%, 2 साल के ल‍िए 8.00% और 3 साल के ल‍िए 7.60% का ब्‍याज ऑफर क‍िया जा रहा है. तीनों ही टेन्‍योर पर DCB भी 0.50% का अत‍िर‍िक्‍त ब्‍याज ऑफर‍ कर रहा है.

(नोट: ये ब्‍याज दरें बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई हैं. दरें 2 करोड़ से कम के जमा पर प्रभावी हैं.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़