PSX: गुरुवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) 900 अंक से अधिक की छलांग लगाते हुए एक लाख के पार पहुंच गया. 1990 के दशक के बाद से आज एक लाख अंक तक पाकिस्तान का स्टॉक मार्केट की वैल्यू 100 गुना ज्यादा है.
Trending Photos
Pakistan Share Market: पाकिस्तान के शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. गुरुवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) 900 अंक से अधिक की छलांग लगाते हुए एक लाख के पार पहुंच गया. बेंचमार्क KSE-100 पाकिस्तानी समयानुसार सुबह 9:35 बजे 947.32 की छलांग लगाते हुए 100,216.57 अंक पर पहुंच गया.
पड़ोसी मुल्क के शेयर बाजार में यह तेजी राजनीतिक तनाव के कारण PSX में संक्षिप्त अनिश्चितता देखने के दो दिन बाद आई है. टॉपलाइन सिक्योरिटीज के मुख्य कार्यकारी मोहम्मद सोहेल ने इस उपलब्धि पर कहा है कि केवल 17 महीनों में 40 हजार से एक लाख तक 150 प्रतिशत का रिटर्न अद्भुत है.
25 साल में 100 गुना बढ़ा पाक का स्टॉक एक्सचेंज
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की ओर से जारी नए लोन से राजकोषीय और मौद्रिक अनुशासन से निवेशकों की भावनाओं में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि महंगाई और ब्याज दरों में उम्मीद से अधिक तेजी से गिरावट से शेयर बाजार में नकदी बढ़ी है. बाजार का मूल्य-से-आय अनुपात अभी भी 7 गुना के ऐतिहासिक औसत की तुलना में 5x पर कारोबार कर रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि "1990 के दशक के बाद से आज 100000 अंक तक, बाजार 100 गुना ऊपर है. उन्होंने कहा कि यह 25 वर्षों के उतार-चढ़ाव, तेजी और मंदी की दौड़, आशावाद और निराशावाद" के बीच हुआ है.
प्रधानमंत्री शहबाज का बड़ा बयान
रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शेयर मार्केट सूचकांक के पहली बार एक लाख पार पहुंचने की उपलब्धि पर देश को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि यह उल्लेखनीय उपलब्धि सरकार की नीतियों में व्यापारिक समुदाय और निवेशकों के विश्वास को दर्शाती है.
शहबाज शरीफ ने कहा, "देश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास कर रही सरकार की आर्थिक टीम और अधिकारी इस मील के पत्थर को हासिल करने के लिए सराहना के पात्र हैं."
इसके अलावा, उन्होंने "देश की आर्थिक स्थिरता और विकास के लिए हर संभव उपाय" करने का वादा किया, और कहा कि उन्होंने "पाकिस्तान को डिफ़ॉल्ट से बचाने के लिए अपनी राजनीति का बलिदान दिया."