Trending Photos
Anil Ambani New company: जैसे-जैसे उद्योगपति अनिल अंबानी का कर्ज कम होता जा रहा है, उनकी कंपनी नए सेक्टर में प्रवेश करने लगी है. कर्ज कम होने के साथ ही कंपनियों को नए ऑर्डर मिलने लगे हैं. अनिल अंबानी की कंपनियों का विस्तार हो रहा है. बीते कुछ महीने पहले ही अनिल अंबानी ने रियल एस्टेट सेक्टर में नई कंपनी की शुरुआत की तो अब ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपने पंख फैला रहे हैं. इस बार अनिल अंबानी वो करने जा रहे हैं, जो अब तक उनके भाई मुकेश अंबानी भी नहीं कर पाए हैं.
अनिल अंबानी शुरू कर रहे नई कंपनी
अनिल अंबानी ने हाल ही में ईवी सेक्टर में कदम रखने का ऐलान किया. इसके लिए उन्होंने चीन की सबसे बड़ी ईवी कंपनी बीवाईडी के फॉर्मर इंडिया हेड को सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया. अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रस्ट्रक्चर इलेक्ट्रिक कारों और बैटरियों मैन्युफैक्चरिंग योजना पर विचार कर रही है.अब उन्होंने नई कंपनी का गठन कर दिया है. अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने रिलायंस क्लीन ईवी प्राइवेट लिमिटेड (RCEVPL) की नींव रखी है. इस कंपनी का उद्देश्य अलग-अलग ईंधनों द्वारा संचालित वाहनों और उनके पुर्जों को तैयार करना और बेचना है.
क्या है रिलायंस क्लीन ईवी प्राइवेट लिमिटेड
रिलायंस क्लीन ईवी प्राइवेट लिमिटेड (RCEVPL)रिलायंस वेलोसिटी लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है. इस कंपनी का मकसद अलग-अलग फ्यूल ऑप्शन का यूज करके व्हीक्लर्स और उसके कंपोनेंट की मैन्युफैक्चरिंग करना है. अपनी इस कंपनी के जरिए अनिल अंबानी ऑटोमोबाइल क्षेत्र में रिलायंस की विस्तार योजना को पुश कर रहे हैं. अनिल अंबानी ने अपनी कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस वेलोसिटी लिमिटेड (RVL) के जरिए रिलायंस क्लीन ईवी प्राइवेट लिमिटेड (RCEVPL)यूनिट की शुरुआत की है. बता दें कि RCEVPL को 20 नवंबर, 2024 को इस कंपनी को मंजूरी मिली. अनिल अंबानी के इस कदम से टाटा, महिंद्रा जैसी कंपनियों की मुश्किल बढ़ेगी. ये कंपनियां ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपना वर्चस्व बनाए हुए हैं. अनिल अंबानी के ईवी और ऑटोमोबाइस सेक्टर में आने के बाद उनकी चुनौतियां बढ़ेगी.