Advertisement
trendingPhotos2608671
photoDetails1hindi

एक बार में 6 लोग कर सकेंगे भारत की पहली एयर टैक्सी में सफर, 2028 से आसमान में आएगी नजर!

Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कई नई कंपनियों का जलवा देखने को मिला. इसमें ज्यादातर कंपनियों का फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों पर रहा, लेकिन एक कंपनी सरला एविएशन ने कुछ ऐसी चीज लोगों के सामने पेश की जिसे देखकर सभी हैरान हो गए.

शून्य एयर टैक्सी

1/5
शून्य एयर टैक्सी

VTOL (Electric Vertical take-off and landing) एयर टैक्सी के एक डमी मॉडल को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में सरला एविएशन ने लांच किया है. 

 

पॉवर

2/5
पॉवर

कंपनी का दावा है कि यह एयर टैक्सी 250KMPH की रफ्तार से चल सकती है, वहीं ये 680 किलोग्राम तक वजन उठाने की भी क्षमता रखती है. 

 

कैपेसिटी

3/5
कैपेसिटी

इसे लोकल दूरी को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसको 20-30 किमी की दूरी को तय करने के हिसाब से बनाया गया है.  

 

कहां से होगी शुरुआत?

4/5
कहां से होगी शुरुआत?

कंपनी इसे सबसे पहले 2028 तक बेंगलुरु में शुरू करने की योजना बना रही है, इसके बाद इसे मुंबई, दिल्ली, पुणे और दूसरे शहरों में शुरू करेगी. 

 

एक बार में कितने यात्री

5/5
एक बार में कितने यात्री

इस टैक्सी में एक बार में 6 यात्री बैठ सकते हैं. जो शहरों की ट्रैफिक से लोगों को निजात दिलाएगी. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़